Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

समान वेतन, अधिकारों की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को भेजा 7 सूत्रीय ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

गुरूवार को उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ  प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष डा. अजय कुमार के संयोजन में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके पूर्व राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में संघ की बैठक हुई और यहां से संघ के पदाधिकारी, सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
मुख्यमंत्री को भेजे 7 सूत्रीय ज्ञापन में 1 लाख एन.एच.एम. संविदा कर्मचारियों एवं लगभग 2 लाख आशा बहुओं को समान कार्य के लिये समान वेतन और अधिकार की मांग किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अन्य राज्यों की भांति संविदा कर्मियों का स्थायीकरण करने के साथ ही संविदा के सापेक्ष जो पद स्वास्थ्य विभाग में अभी तक सृजित नहीं है उनका सृजन किया जाय। डा. अजय कुमार ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि यदि 7 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र विचार न किया गया तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर  संविदाकर्मी आन्दोलन को बाध्य होंगे।
उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के संरक्षक चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने कहा कि संविदाकर्मियों का स्थायीकरण होना ही चाहिये, उन्हें समान कार्य के लिये समान वेतन और अवसर दिये जांय। चेतावनी दिया कि यदि सरकार न चेती तो स्थितियां विकट होती जायंेंगी। संविदा कर्मियों की जायज मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से डा. उमेश कुमार, मालती पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, संजना पटेल, महेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन सिंह, योगेश शुक्ल, उमेश सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में नर्स, एएनएम, सीएचओ, बीपीएम आदि संविदा स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।