Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर डीएम ने किया मतदान केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों का निरीक्षण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एंव सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जनपद में मतदान केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होने मतदान केन्द्र बनाये गये विद्यालय खैर इण्टर कालेज में 09, सक्सेरिया इण्टर कालेज में 10, राजकीय इण्टर कालेज में 09, राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 07, श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज में 11, श्रीकृष्ण गर्ल्स पाण्डेय इण्टर कालेज में 10, श्याम बहादुर आर्य कन्या इण्टर कालेज में 10 तथा महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 06 मतदेय स्थलों का सघनता से निरीक्षण किया।
उन्होने प्रत्येक विद्यालय के मतदेय स्थलों पर रैम्प निर्माण, स्वच्छ पेयजल, बिजली व्यवस्था, शौचालय, खिड़की/दरवाजों की मरम्मत को लेकर प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया है कि सभी अपने-अपने केन्द्र पर उक्त व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने मतदान केन्द्र पर उपस्थित बी.एल.ओ. से बारी-बारी से नये मतदाता, मृतक नाम विलोपन तथा संशोधन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि बी.एल.ओ. देख लें कि महत्वपूर्ण लोग या सरकारी सेवक, जो अपने बूथ पर मतदान करते है वे किसी भी स्थिति में छूटे तो नही है। ऐसी स्थिति पाये जाने पर संबंधित उप जिलाधिकारी को सूचित करें। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र के आस-पास लगे पोस्टरों को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया है।
उन्होने बी.एल.ओ. मंजुला, अर्चना शुक्ला, बिन्दु सिंह, चन्द्र प्रकाश राव, संध्या देवी के अनुपस्थित पाये जाने पर इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया है। उन्होने निरीक्षण में मण्डी सचिव, नवीन फल मण्डी स्थल को अनुपस्थित पाये जाने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया है, उनकी अनुपस्थिति के कारण मण्डी स्थल पर स्थापित मतदेय स्थलों का निरीक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्वत, एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत, एबीएसए नगर अशोक कुमार, चकबन्दी अधिकारी अनिल सिंह बिसेन, ओ.एस.डी. बजरंगबली पाण्डेय उपस्थित रहें।