Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गांव वालों के प्रताडना से तंग आकर एसपी के दरबार पहुंची महिला, दर्ज हुआ मुकदमा

एक महिला को जादू टोना करने वाली बताकर उसे गांव से निकालने का सोशल मीडिया पर सुनाया गया फरमान
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जिले के कलवारी थाने के कड़सरी मिश्र ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम तिघरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को जादू टोना करने वाली बताकर उसे गांव से निकालने का सोशल मीडिया पर फरमान सुनाया गया है। मामले में तहरीर देने के बाद भी कलवारी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती रही।
महिला द्वारा एसपी से फरियाद किए जाने के बाद आरोपियों के विरूद्ध घर में घुसकर गाली देने, आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय तिघरा में पिछले 15 साल से रसोईया का काम करने वाली दलित रामपति पत्नी दयाराम को जादू टोना करने वाली महिला बताकर गांव के ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपमानित किया। सोशल मीडिया के जरिए भददी-भददी गाली देकर महिला को बदनाम करने का कार्य किया। उसे गांव से निकालने तक की बात कही। स्थानीय पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी तो पीड़िता एसपी आफिस पहुंची और रोते हुए अपना दर्द बयां किया। बताया कि इससे पहले भी दो बार उसके परिवार के लोगों को आरोपी मारपीट चुके हैं, एक साल पहले दीपावली के दिन मारने पीटने के आरोप में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। अब वे उसे जादू-टोना करने और गांव वालों की जान लेने वाली महिला बताकर उसका तिरस्कार कर रहे है।
बताया कि 25 नवंबर को दो बजे रात में कुछ लोगों ने उसके घर पर धावा बोला, और बाहर निकलने को कहा। बताया कि चूंकि इससे पहले वह और उसका परिवार दो बार मार खा चुका है, इसलिए दरवाजा नहीं खोला, जब डायल 100 की पुलिस आई तो यह लोग भाग गए। बताया कि इससे पहले उसके नाती को रास्ते में मारने की नीयत से घेर लिया गया था।
रखौना चौकी पुलिस पर आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले पुलिस वालों ने उसे थाने बुलाया, और कहा कि अगर तुम यह हाड़ी अपने हाथ से फोड़ दो तो तुम्हें यह लोग परेशान नहीं करेंगे, उसने पुलिस और मौजूद गांव के कुछ लोगों के कहने पर हाड़ी फोड़ दिया, तब उन लोगों ने हाड़ी फोड़ते समय उसका वीडियो और फोटो खींच लिया, और वही फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर उसे जादू-टोना करने वाली और डायन बताया जा रहा। बताया कि उसे नहीं मालूम था, कि हाड़ी फोड़ने की साजिश हो रही। महिला ने कृष्ण कुमार और रत्नेश कुमार एमके नामक दो व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए कापी को भी दिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराया। इसके बाद 25 नवम्बर को हुए मामले में तिघरा गांव निवासी शांति देवी पत्नी षिवपूजन, कृष्णदेव, बाबूराम, सावित्री, महिमा पुत्र एवं पुत्री षिवपूजन, रतनेष कुमार एमके पुत्र अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है