Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों में खुशहाली लाने तथा जीवन को बेहतर बनाने में प्रभावी-राजेन्द्र प्रताप सिंह

जिले मे एक दूजे के हुए 755 जोडे

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रदेश के मंत्री ग्राम्य विकास/समग्र विकास विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने विकास खण्ड रामनगर के अन्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका लाभ गरीब परिवार के लोगों को मिल रहा है। सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों में खुशहाली लाने तथा जीवन को बेहतर बनाने में प्रभावी है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी वर्ग के गरीब व्यक्तियां के पुत्रियों की शादी कराये जाने का प्राविधान है। सामूहिक विवाह में विवाहित प्रत्येक जोड़े पर रूपये 51000/- व्यय किया जाता है। जिसमें 35000/-रूपये विवाहित कन्या के बैंक खाते में भेजा जाता है। इसके अलावा 10000/-रूपये का उपहार स्वरूप चांदी की पायल, बिछिया, 7 बर्तन, प्रेशर कूकर, थाली, गिलास, लोटा, कटोरा दिया जाता है। दम्पत्ति को वस्त्र में तीन साड़ी, पेटीकोट, एक ट्राली बैग भी दिया जाता है। सामूहिक विवाह आयोजन को सम्पन्न कराने के लिए 6000/- रूपये खर्च करने का प्राविधान है।
उन्होंने बताया कि जनपद के 5 विकास खण्डों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। विधानसभा रूधौली के विकास खण्ड रामनगर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रांगण में कुल 160 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। विकास खण्ड बस्ती सदर में कुल 135 जोड़ों का विवाह मण्डप मैरेज हाल में, विधानसभा हर्रैया के विकास खण्ड हर्रैया के मखौड़ा धाम में कुल 145 जोड़ों का, विधान सभा कप्तानगंज के विकास खण्ड परिसर में कुल 130 जोड़ों का एवं विधानसभा महादेवा के विकास खण्ड बहादुरपुर के झिनकू लाल त्रिवेणीराम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी में कुल 185 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख गौर प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल, अभिषेक कुमार, हरीश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम भानपुर, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, सल्टौआ, अल्पसंख्यक कल्याणकारी अधिकारी पूजा पाल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।