Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मण्डलायुक्त ने किया मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक बस्ती मण्डल गोविन्द राजू एन0एस0 ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधान सभा निर्वाचन 2022 के संबंध में संचालित मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा किया। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 जनवरी 2022 को जनपद बस्ती में लगभग 50 हजार नये मतदाताओं की सूची प्रकाशित की जायेगी। उनके निर्वाचक पहचान पत्र (ईपिक) उन्हें उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में ही तैयारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय से ईपिक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 हेतु समस्त कार्यवाही चरणबद्ध तरीके से ससमय पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची त्रुटिहीन होनी चाहिए। प्रकाशन से पूर्व सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में दर्ज नाम, उनकी फोटो एवं अन्य सूचनाएं सही हो। सुपरवाइजर इसका सत्यापन करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने के संबंध में भौतिक सत्यापन अवश्य करा लें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि जिले में कुल 81766 फार्म प्राप्त हुए हैं। 50000 नये मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं की संख्या 13848 है। महिला मतदाताओं की संख्या 21961 है। उन्होंने बताया कि 18343 मृतकों का नाम सूची में विलोपित किया गया है जबकि शिफ्टेड वोटरों की संख्या 3438 है।
अपर आयुक्त गोरेलाल ने कहा कि मतदाताओं को ईपिक उपलब्ध कराने में डाकिए के साथ-साथ बीएलओ, आंगनबाड़ी, आशा, लेखपाल का भी सहयोग लिया जाए जिससे निर्वाचन कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के लिए बूथ पर एक सप्ताह पूर्व नोटिस चस्पा कर ही नाम विलोपित किया गया है। पर्याप्त साक्ष्य व निरीक्षण के उपरान्त ही मतदाता सूची से मृतकों का नाम हटाया गया है।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया अमृत पाल कौर, एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत, एसडीएम रूधौली गुलाब चन्द, एसडीएम भानपुर जी0के0 झॉ, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सूरज कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदारगण, सहायक निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र पाण्डेय, सभी ईआरओ तथा निर्वाचन कार्यालय के हीरालाल, शोएब अख्तर उपस्थित रहे।