Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

सी.एन.जी. वाहनों में सी.एन.जी. किट का प्रत्येक तीन साल पर हाइड्रो टेस्टिंग कराना अनिवार्य-मण्डलायुक्त

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सी.एन.जी. वाहनों में सी.एन.जी. किट का प्रत्येक तीन साल पर हाइड्रो टेस्टिंग कराना अनिवार्य है। उक्त निर्देश का पालन कराने के लिए मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन0एस0 ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में उन्होने कहा कि सी.एन.जी. गैस भरने वाले स्टेशन टेस्टिंग का प्रमाण पत्र देखकर ही सी.एन.जी. भरेंगे। इससे वाहन एवं वाहन चालक की सुरक्षा हो सकेंगी।
उन्होने कहा कि सीएनजी गैस में पेट्रोल और डीजल की तुलना में 400 प्रतिशत कम प्रदूषण होता है। समीक्षा में उन्होने पाया कि सीएनजी वाहन की सड़को पर संख्या बढ रही है। इसके अलावा पुराने वाहनों में भी लोग सीएनजी किट फिट करा रहे है, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है। बैठक में इनयूज वाहनों में सीएनजी किट फिट करने के लिए 5 पेट्रोल पम्प/संस्था द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। मण्डलायुक्त ने समस्त औपचारिकता पूरी करने के बाद ही अनुमति दिये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में डबल चालान होने के बावजूद जुर्माना जमा न करने वाले 9 वाहनों का परमिट निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में 5 परमिट धारको द्वारा रू0 2.40 लाख जुर्माना जमा करके प्रकरण का निस्तारण कराया गया। बैठक का संचालन करते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सचिव सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि 01 अप्रैल से 30 नवम्बर तक 165 अस्थायी, 285 स्थायी राष्ट्रीय, 402 स्थायी आल यू0पी0, स्टेट कैरिज की 31, 3 सीटर आटो रिक्शा एवं 6 सीटर टेम्पों के 402, 6 सीट वाले जीप टैक्सी का 22 तथा विद्यालय वाहन की 68 परमिटे जारी की गयी है।
उप परिवहन आयुक्त, लखलऊ निर्मल प्रसाद ने बताया कि ओवरलोडिंग का जुर्माना डबल वसूल किया जाता है। इसकी कार्यवाही पोर्टल पर अंकित की जाती है। दूसरे प्रदेश में वाहन जाने पर दोनों राज्यों का शुल्क वाहन स्वामी को जमा करना होता है। राज्य के भीतर या राज्य के बाहर जाने के लिए परमिट आनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन करने पर अनुमति आनलाइन ही दर्ज की जाती है। इसके लिए वाहन स्वामी को कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है। बिना परमिट के वाहन चलने पर पॉच गुना जुर्माना वसूल किया जाता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, टोरेण्टो गैस के अहिरवाहन भौमिक, हर्षद कटिया, सिद्धार्थ गुप्ता, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, एआरटीओ प्रर्वतन रविकान्त शुक्ल उपस्थित रहें।