Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

एसओजी एवं हरैया पुलिस के संयुक्त अभियान मे 16.12.2021 को समय 20.30 बजे HS-25A राम शंकर उर्फ शंकर पुत्र राममिलन सा0 वार्ड नं0 4 हनुमानगढी कस्बा हर्रैया थाना हर्रैया जनपद बस्ती को महुघाट अमारी रोड से भारी मात्रा में निर्मित अवैध शस्त्र, अर्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस, शस्त्र बनाने का उपरकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 365/2021 धारा 3/5(A),5(B)/25(1) आर्म्स एक्ट थाना हर्रैया जनपद बस्ती पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर  न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

पुलिस ने छापेमारी मे 06 तमंचा तैयार (3 तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर,1 तमंचा 32 बोर डबल नाल का),  03 अदद अर्ध निर्मित तमंचा, 2 नाल 315 बोर, एक नाल 12 बोर, 3 जोड़ी पीस्टल ग्रिप की लकड़ी, शस्त्र बनाने के उपकरणबरामद किया है।

पुंलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त के निशान देही पर मुरादीपुर मनोरमा नदी के किनारे से कुछ अर्ध निर्मित व कुछ निर्मित सहित शस्त्र बनाने के उपरकण बरामद किया गया है । अभियुक्त द्वारा पूछ ताछ पर बताया गया कि वह अवैध कट्टा का निर्माण कर के विक्रय करता है । पूर्व मे भी यह अपराधी अवैध शस्त्र बनाने व अवैध शस्त्र के कारखाने के साथ थाना लालगंज में गिरफ्तार किया जा चुका है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः

  1. मु0अ0सं0 160/01 धारा 323/504/506IPCथाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  2. मु0अ0सं0 165/01 धारा 323/504IPCथाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  3. मु0अ0सं0 867/01 धारा 110CRPCथाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  4. मु0अ0सं0 170/04 धारा 323/504/506IPCथाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  5. मु0अ0सं0 50/04 धारा 323/504IPC थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  6. 6. मु0अ0सं0 794/05 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  7. 7. मु0अ0सं0 552/05 धारा 504/506IPCव 3 विस्फोटक अधि0 थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  8. 8. मु0अ0सं0 608/05 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  9. 9. मु0अ0सं0854/05धारा 382/411 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
  10. NCR 26/07धारा 323/504/506 IPC थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  11. मु0अ0सं0 518/17 धारा 147/148/504/506/332/336/341/335/427IPCव 3/4 लो0स0क्षति निवा0 अधि0 थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
  12. मु0अ0सं0 611/07 धारा 8/20NDPS Actथाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
  13. मु0अ0सं0 220/13 धारा 395/397/412IPCथाना लालगंज जनपद बस्ती ।
  14. मु0अ0सं0 652/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
  15. मु0अ0सं0 63/19 धारा 3/5A/5B/25आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
  16. मु0अ0सं0 365/21 धारा 3/5A/5B/25(1) थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।