Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बेरोजगारी की समस्या से निजात दिला सकता है मशरूम उत्पादन- मण्डलायुक्त

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने ग्राम-पुरैना खास में कृषि विज्ञान केन्द्र, बंजरिया एवं कृषि विभाग बस्ती के संयुक्त तत्तवाधान में जनपद स्तरीय मशरूम उत्पादक कृषक गोष्ठी/प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मशरूम प्रोटीन का ऐसा श्र्रोत है, जिसे गरीब व्यक्ति भी खरीद कर खा सकता है और कम लागत एवं कम स्थान में इसका उत्पादन भी आसानी से कर सकता है। यह व्यवस्था बेरोजगारी की समस्या से निजात दिला सकता है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कृषको की आय दोगुनी करने में जितनी भी कृषको के लिए लाभकारी योजनाए चलायी जा रही है, उसका सभी किसान लाभ उठाये तथा इससे अपने जीवन स्तर को सुधार करें। उन्होने असंतोष व्यक्त किया कि भीटीमिश्र एस.बी.आई. शाखा द्वारा 24 मशरूम उत्पादको के ऋण पत्रावली स्वीकृत नही किया गया। उन्होने दुख व्यक्त किया कि मशरूम उत्पादको को साहूकार से पैसा लेकर यह कार्य करना पड़ रहा है।
उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी किसानों को दिलाना सुनिश्चित करे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी। उन्होने बैंक प्रबन्धको को निर्देशित किया है कि मशरूम उत्पादन, मछली पालन, पशुपालन, बागवानी आदि कार्य हेतु ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होेने मशरूम के लिए प्रशिक्षित किसानों कृष्णावली, फागू, यमुना प्रसाद, रामसुख, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद, राम प्रकाश, सुभाष यादव, रामधीरज, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, जगदम्बा, धमेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, रामप्रकाश को बैट्री चलित नैपसेक स्प्रेयर मशीन तथा 10 किसानों को 14 किग्रा0 गेहूॅ बीज का पैकेट वितरित किया।
केन्द्राध्यक्ष डॉ0 एस.एन. सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि हसीनाबाद क्षेत्र मशरूम उत्पादन का हब बन गया है, पूरे जिले में 11 विकास खण्डों में 637 इकाइया चल रही है। गोष्ठी को आईजी राजेश मोदक डी राव, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ0 अतुल सिंह, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, दुग्ध उत्पादक अशोक कुमार सिंह ने सम्बोधित किया। गोष्ठी का संचालन डॉ0 आर.वी. सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डी.के. श्रीवास्तव ने किया।  इस अवसर पर कृषक, महिला कृषक, कृषि विभाग के अधिकारी, ग्रामीण बाल विकास एंव प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहें।