Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आर्य समाज का उद्घाटन समारोह पूर्वक सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आर्य समाज, रेलवे स्टेशन, बस्ती का उद्घाटन मुरलीधर भारती, प्रधान की अध्यक्षता व हरिपति पाण्डेय उप प्रधान के पौरोहित्य में आर्य समाज गांधी नगर, बस्ती के संचालन में किया गया। इस कार्यक्रम में देवयज्ञ पश्चात आर्य समाज की वरिष्ठ कार्यकत्री श्रीमती सुमन आर्या द्वारा ओइम् ध्वजारोहण तथा सत्येन्द्र वर्मा उप मंत्री के कुशल संचालन में आर्य समाज एवं उसके प्रगति के सम्बन्ध में लोगों द्वारा शुभकामना व्यक्त किया गया। जिसमें सत्येन्द्र वर्मा, कौशल सिंह, हरिपति पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष व योगाचार्य सुभाष चन्द्र वर्मा  द्वारा अपने विचारों से सबको लाभान्वित किया गया। यज्ञ के यजमान घनश्याम व उनकी पत्नी श्रीमती मीना जी, रोहित सपत्नी व डा0 ए0के0 तिवारी थे।
कार्यक्रम को घनश्याम जी की दो बेटियां जो गुरूकुल की प्रशिक्षित हैं द्वारा वेद मंत्रों का सुमधुर पाठ किया गया। सभा में आर्य समाज रेलवे स्टेशन के भवन व भूमि के दानदात्री स्व0 श्रीमती सिरताजी देवी पत्नी विशम्भर दत्त चौबे जी के इस दान की सहृदय से श्रद्धांजलि व सराहना की गयी। अमर शहीद पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, असफाकउल्लाह व ठाकुर रोशन सिंह के शहीदी दिवस पर गुरूकुल की बच्चियों द्वारा गीत एवं विचार प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया गया। भवन के जीर्णोद्धार हेतु लोगों द्वारा सहायता राशि दी गयी। हरिपति पाण्डेय जी द्वारा अवगत कराया गया कि अब प्रत्येक सोमवार को जाड़े में प्रातः 9 बजे से व गर्मी में प्रातः 8.30 बजे से यज्ञ होता रहेगा।
यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें श्रीमती उमा श्रीवास्तव, द्रौपदी, निरूपमा श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय अध्यक्ष प्रेस क्लब, सर्वेश सक्सेना, बृज किशोर आर्य, नवल किशोर, उपेन्द्र शर्मा, रोहित, घनश्याम, राधेश्याम आदि बड़ी संख्या में लोगों द्वारा उपस्थिति एवं सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल् बनाया गया। जिसमें उपेन्द्र शर्मा जी का सराहनीय योगदान रहा। सभा के अंत में मुरलीधर भारती की अध्यक्षीय भाषण के पश्चात धन्यवाद देकर सभा का समापन किया गया।