Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

शंकर वार्ड शिव मंदिर तथा राम सप्ताह चौक मंदिर के आस- पास सुवरों द्वारा की जा रही गंदगी के विषय को बार-बार उठाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं- पार्षद आशीष पुरोहित

I
भाटापारा। भाटापारा शहर धार्मिक कार्यक्रमों के नाम से पूरे अंचल में प्रसिद्ध है। शहर की समस्त मंदिरों में भजन कीर्तन रामायण सुंदरकांड आदि के पाठ निरंतर गति से चलते रहते हैं, जिस वजह से क्षेत्र की समस्त मंदिरों में भक्तजनों का भारी मात्रा में आना जाना भी लगा रहता है। अधिक मास के शुरू होने के बाद से शंकर वार्ड स्थित शिव मंदिर में लोगों का आना जाना लगा हुआ है। वही राम सप्ताह प्रांगण तथा लटूरिया मंदिर मैं भी अनवरत धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। परंतु काफी वर्षों से कईया तालाब स्थित तथाकथित लोगों द्वारा सूवर पालन की वजह से इन क्षेत्रों में काफी गंदगी फैल रही है। सूवर पालन करने वाले सूवरों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिस वजह से सूवर मंदिर के प्रांगण तथा अन्य क्षेत्रों को गंदा कर समुचित वातावरण को प्रदूषित करते हैं। धार्मिक लोगों के साथ-साथ समस्त वार्ड एवं क्षेत्रवासी भी इस समस्या से निजात पाने की राह देख रहे हैं। वार्ड वासियों कि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद आशीष पुरोहित ने बताया कि इस समस्या के हल उपरांत भाटापारा नगर पालिका को कई बार मौखिक तथा लिखित तौर पर अवगत कराया है, परंतु पालिका के अधिकारियों द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।जबकि ऐसे विषय पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे भारत में जहां एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है।वही भाटापारा नगर पालिका द्वारा इस गंदगी को रोक पाने में असफल उनकी कथनी और करनी को जगजाहिर करता है। अगर समय रहते समस्या का निदान नहीं किया गया तो कोई ठोस निर्णय लेने वार्ड वासी तथा हम बेबस होंगे।