Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन,30 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान एक पुनीत कार्य है, इसका कोई विकल्प नही-डॉ आकांक्षा गुप्ता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

वामा सारथी एवम रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में आज पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी डॉ आकांक्षा गुप्ता ने फीता काट कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा रक्तदान एक पुनीत कार्य है, इसका कोई विकल्प नही है। मैं एक चिकित्सक हूँ और रक्त की महत्ता को रोजाना देखती हूँ।

मैं स्वयं रक्तदान करती हूं और आज भी रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि वामा सारथी पुलिस परिवार का संगठन है जिसका उद्देश्य इन परिवारों के सकारात्मक दिशा देना है। प्रयासों के नतीजे भी सामने हैं। सभी ने वामा सारथी के प्रयासों को सराहा है। डा. आकांक्षा ने महिलाओं का आवाह्न किया कि वे आयरन, प्रोटीन को अपने दैनिक भोजन में शामिल करें जिससे वे स्वस्थ रहे और एनीमिया जैसी बीमारी से बंची रहें। डॉ आकांक्षा व एस ओ महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पांडेय सहित कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. मयंक श्रीवास्तव एवम सचिव डॉ एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि रोटरी रक्तदान के क्षेत्र में एक ब्राण्ड बन चुका है। लोग रोटरी से प्रेरित होकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देते हैं।

आज रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से सन्ध्या रानी, कीर्ति सिंह, सोनी, मधु सिंह प्रत्यूष श्रीवास्तव, डॉ अजीत श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, विनय सिंह उमाशंकर त्रिपाठी, जयप्रकाश, रिजवान अली, दिलीप शाह, अमरीश प्रजापति, विनय कनौजिया, रणधीर पटेल, आशुतोष पटेल आशुतोष पांडेय, सुधांशु सिंह, मयंक, पवन कुमार, महेंद्र सिंह, व्यास मुनि दुर्गेश सिंह गुलाब गुप्ता, प्रिंस यादव, रितिक कुमार कुंदन सुभम सिंह बिन्द्रेश साहनी का योगदान रहा। कैंम्प में विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंघल, महेंद्र सिंह, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ दीपक श्रीवास्तव कीर्ति अंजू अनुराधा इमरान, भानु अभिषेक राकेश ने शिविर को संचालित किया। शिविर में भुलेंद्र प्रताप सिंह लाइन मेजर, एवम पृथ्वी पॉल सिंह प्रभारी आर आई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान किया गया।