Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

कबीर बस्ती न्यूज

बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने कहां की प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी विधानसभा निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र रूप से कराना है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत हो। इस कार्य में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स 50-50 के बैच में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान वे मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक एवं मशीनों पर मतदान कराकर प्रैक्टिकल जानकारी भी देंगे। इसलिए आवश्यक है कि सभी मास्टर ट्रेनर्स भली-भांति ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के क्रियाकलापों से पूरी तरह परिचित हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मास्टर ट्रेनर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया जाएगा ताकि वे फील्ड में रहकर मशीनों में आई खराबी को तत्काल ठीक कर सकें। इसके अलावा अन्य शिक्षकों को भी तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया जाएगा, जो मशीन में आई किसी खराबी को तत्काल ठीक कर सकेंगे।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 विवेक ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा इस बार मशीन को सील करने की विधि में परिवर्तन किया गया है। पहले ग्रीनसिल पर ए बी सी डी लिखा रहता था और इसको मिलाकर कंट्रोल यूनिट मशीन को सील करते थे, अब उसके स्थान पर केवल ए एंड बी ग्रीनसिल का प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैलट यूनिट को वीवीपैट से जोड़ा जाएगा तथा वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों का दो चरणों में प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य जी.आई.सी. शिव बहादुर सिंह, जिला समन्वयक राजा शेर सिंह, उपनिदेशक मृदा परीक्षण राम बचन राम तथा 50 मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहे।