Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

किसानों, महिलाओें को दिया कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

कबीर बस्ती न्यूज डेस्क:

बस्ती: सामाजिक संस्था भारत उदय द्वारा ग्रामीणों को केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें अवसरों से जोड़ा जा रहा है।
यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया  कि शनिवार को गांव के किसानों  महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  संवाद कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि और लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान जारी और किसान उत्पादक संगठनों के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया। इसे संतकबीर नगर जनपद के बनियाबारी खलीलाबाद में लोगों ने प्रोजेक्टर पर देखा। साथ ही जानकारी हासिल किया। कार्यक्रम में सावित्री देवी, सुषमा देवी, सुनीता देवी, बेबी, गीता देवी, प्रमिला, हीरालाल, रामरती,  प्रेमा सुमित्रा जानकी सीता रेनू दिनेश प्रजापति शिव शंकर भारती तथा रंजना आदि  शामिल रहे।