Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मंडलायुक्त ने किया कोविड-19 के लिए निर्धारित वार्ड का अवलोकन

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: शासन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज बस्ती में कोविड-19 के मरीज का आने तथा उसे भर्ती कर इलाज शुरू करने का माकड्रिल किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त गोविंद राजू एन. एस. ने मॉकड्रिल का अवलोकन किया। उन्होंने कोविड-19 के लिए निर्धारित वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने ऑक्सीजन स्टोरेज तथा वार्ड में ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में पाइप द्वारा पहुंचाई गई ऑक्सीजन का नाब खोलकर ऑक्सीजन की उपलब्धता को जांचा। उन्होंने प्राचार्य से डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. अनिल यादव, डॉ0 अल्का शुक्ला, डॉ0 अरूणेश, डॉ0 पुरूषोत्तम एवं विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसके बाद मंडलायुक्त ने विकास भवन में स्थापित एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि दूसरे डोज के लिए ड्यू लोगों को फोन से सूचना कराई जाए ताकि वे केंद्र पर जाकर टीका लगवा सके। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने उन्हें बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्हें ब्लॉकवार प्रथम डोज लगे व्यक्तियो की सूची उपलब्ध करा दी गई है। सेकंड डोज के लिए ड्यू लोगों को बीआरसी से प्रतिदिन फोन कराया जा रहा है।
मंडलायुक्त ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर टीकाकरण का निरीक्षण किया। 2ः00 बजे तक यहां पर 100 छात्राओं का टीका लग चुका था। टीका लगाई हुई छात्राओं से उन्होंने उनका कुशलक्षेम पूछा। सभी ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है। प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने बताया कि कुल 654 छात्राएं 15 से 18 आयु वर्ग की हैं। इसमें से 166 का टीका लग चुका है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, अर्बन नोडल डॉ. एके कुशवाहा उपस्थित रहे।