बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम ले लगाई डियूटी
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु 24 घंटे ड्यूटी करने के लिए 6 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते हुए केसेज को देखते हुऐ रेलवे से बाहर से आने वाले यात्रियों कि कोरोना वायरस की जांच के लिए लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई हैं। नियमित बैठकों में जिला अधिकारी को इस आशय की जानकारी दी गई थी कि कुछ लोग जांच नहीं कराना चाहते हैं और वह इसका विरोध करते हैं। कभी-कभी वह दूसरे रास्तों से भी निकल जाते हैं। इन सब से बचने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा था। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने तीन शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तथा थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती को निर्देश दिया है कि वे समय-समय पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति तथा रेलवे स्टेशन पर शांति व्यवस्था की जांच करते रहेंगे।