Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

प्रत्याशी एवं समर्थकों ने राजधानी लखनऊ में जमाया डेरा, होटल इंडस्ट्री का बढ़ा कारोबार,

– लालबाग, हजरतगंज, चारबाग, हलवासिया, गोमती नगर, विश्वास खंड, हुसैनगंज, नाका क्षेत्र के होटलों को मिलेगा फायदा

 20 हजार से ज्यादा प्रत्याशी और समर्थक लखनऊ पहुंचे

कबीर बस्ती न्यूज:

लखनऊ: आचार संहिता लगने के बाद भी प्रत्याशियों की घोषणा न होने के बाद जिलों के नेता टिकट के लिए राजधानी लखनऊ में जमावड़ा लगा चुके हैं। जिलों में पार्टी कार्यालय जहां खाली हो चुके हैं, वहीं लखनऊ में चहल- पहल बढ़ गई है। इस चहल – पहल ने होटल वालों का कारोबार बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा फायदा पार्टी कार्यालय के आस-पास बने होटल मालिकों का हो रहा है। बड़े से लेकर छोटे होटल में कमरा नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि लोगों को कमरे के लिए एक साथ कई होटल वालों से संपर्क करना पड़ रहा है।

बांदा से लखनऊ आए सपा नेता राजीव यादव ने बताया कि रविवार रात उनको लालबाग और हजरतगंज के इलाके में होटल नहीं मिला। ऐसे में ठहरने के लिए आलमबाग इलाके में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके साथ के कई लोगों के साथ यह समस्या रही है। स्थिति यह है कि होटल के साथ – साथ सभी सरकारी गेस्ट हाउस तक बुक हो चुके हैं। गेस्ट हाउस की बुकिंग वर्तमान और पूर्व विधायकों ने कर रखी है।

नेताओं की वजह से बुकिंग बढ़ी है

लखनऊ होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी बताते हैं कि बुकिंग बढ़ी है। हालांकि इसका फायदा कुछ तबके को मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपने साथ कई समर्थक लेकर आते हैं। ऐसे में उनको ऐसा होटल चाहिए होता है जहां वह अपने साथ कार्यकर्तओं को भी रख सकें। इसके लिए बहुत महंगे होटल की जगह वह लोग मध्यम वर्ग के होटल में ठहरना पंसद करते हैं। लालबाग, हजरतगंज, चारबाग, हलवासिया, गोमती नगर, विश्वास खंड, हुसैनगंज, नाका क्षेत्र के होटलों को फायदा मिलेगा।

मौजूदा समय चार बड़ी पार्टी हैं। 403 सीट के हिसाब से चार पार्टी तय उम्मीदवार की संख्या ही 1612 पहुंच रही है। एक – एक सीट पर पांच से 10 लोग दावा पेश कर रहे हैं। ऐसे में यह संख्या 16 हजार से ज्यादा हो रही है। सपा और भाजपा में यह संख्या और बढ़ रही है। सबसे ज्यादा भीड़ भी इन्हीं दो पार्टी के कार्यालय पर पहुंच रही है। सोमवार को अकेले सपा कार्यालय पर सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक करीब 5000 से ज्यादा लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। जानकारों का कहना है कि पूरे दिन में 20 हजार से ज्यादा नेता और उसके समर्थक लखनऊ में पहुंच चुके हैं।