विधानसभा सामान्य निर्वाचन स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने लिए डीएम ने दिए निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज:
सिद्धार्थनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में नोडल अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। यदि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी प्रकार से होता पाया जाये तो आयोग के निर्देशों के अनुसार संबंधित के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि दिनांक 08.01.2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा करने के उपरांत जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद जनपद सिद्धार्थनगर में 03 मार्च 2022 को को मतदान होना है इसलिए सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्य के संबंध में तत्काल प्रारंभ कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण किया जाए ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ संपन्न हो सके। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जो टीम गठित की गई हैं उनके समस्त अधिकारीगण अपने समस्त तैयारी के साथ तत्काल प्रभाव से अपने अपने क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा सभी कार्य आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप ही संपन्न किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश ने है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी गण चुनाव के सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष होकर संपन्न करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप पुलकित गर्ग ने कहा कि जनपद में लोकतंत्र के पर्व को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने एवं जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर की कार्यवाही भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में अधिक से अधिक मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्वीप अभियान को बृह्द स्तर पर चलाया जाए। जिसका हो वोटर लिस्ट में नाम वह अवश्य जाए मतदान केंद्र 03 मार्च 2022 को ना भूले और समस्त नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डी.सी.एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।