Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

प्रत्येक विधानसभावार गठित की गयी 3-3 उडनदस्ता की कुल 15 टीमे

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विधानसभावार 3-3 उडनदस्ता की कुल 15 टीमे गठित की गयी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि वे सतर्क रहे तथा किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। विकास भवन सभागार में दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करते हुए उन्होने कहा कि 11 जनवरी को विधानसभा सदर तथा महादेवा की टीमें 12.00 बजे तहसील सदर में, हर्रैया और कप्तानगंज की टीमें हर्रैया में तथा रूधौली विधानसभा की टीमें भानपुर तहसील में जाकर रिटर्निंग अफसर की बैठक में भाग लेंगे तथा विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होने कहा कि उडनदस्ता टीम को मौके पर जाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के संबंध में जॉच करना होगा तथा अपनी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देना होंगा। उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि क्षेत्र में कोई भी जनसभा, रैली, जुलूस का आयोजन बिना अनुमति के न हो रहा हों। टीम द्वारा मौके की अपने मोबाइल से वीडियों भी बनाना होगा और उसकी क्लिपिंग उपलब्ध कराना होगा। उन्होेने बताया कि टोल फ्री नं0 1950 पर प्राप्त शिकायतों को उडनदस्ता टीम को भेजा जायेंगा, जिसकी मौके पर उन्हें जाकर जॉच करनी होगी।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्वत ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता का परिचय दें। सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन है। आयोग के निर्देशों के आदेश का पालन करने में शुचिता और पारदर्शिता का परिचय दें। मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 श्रीनिवास त्रिपाठी ने विस्तार से उडनदस्ता, निर्वाचन व्यय अनुविक्षण, स्थायी निगरानी टीम, वीडियों निगरानी टीम, लेखा टीम, विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक के दायित्वों का प्रशिक्षण दिया।
एडीएम/उप जिला निर्वाचान अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि राजनैतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करके निर्वाचन कार्य में प्रयोग होने वाले सभी सामानों की दरें निर्धारित कर दी गयी है। वीडियों टीम द्वारा उपलब्ध करायी गयी क्लिपिंग से जनसभा, रैली, जुलूस का व्यय निर्धारित किया जायेंगा। उम्मीदवार निर्धारण से पूर्व समस्त व्यय पार्टी के खातें में अंकित किया जायेंगा। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले समस्त सामग्री का निरन्तर अनुश्रवण किया जायेंगा।
प्रशिक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, सूरज यादव, सभी टीमों के सदस्य उपस्थित रहें।