सामाजिक संगठनों ने किया रोटी कपड़ा बैक बनाने की पहल का स्वागत
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: सामाजिक संगठनों को एक मंच पर लाकर समाजेसवा के क्षेत्र में एक बड़ी लकीर खींचने के लिये शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है। मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी एवं रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया प्रजापति के आवाह्न पर ब्लाक रोड पर स्थित एक होटल के सभागार में दर्जनों सामाजिक संगठनों के लोग इकट्ठा हुये।
डा. श्रेया ने सभी के सहयोग से रोटी कपड़ा बैक बनाने की पहल की जिसका सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। मकर संक्रांति के दिन रोटी कपड़ा बैक की ओर से टाउनक्लब में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दिन सैकड़ों लोगों को खिचड़ी का प्रसाद, कपड़े, कम्बल देकर मुहिम की शुरूआत की जायेगी। आगे चलकर इसका विस्तार रूप दिखाई देगा। डा. श्रेया ने कहा समाज में तमाम लोग सक्षम है जो अकेले ऐसा आयोजन कर सकते हैं लेकिन सभी को एकजुट कर सम्पूर्ण समाज को एक सदेश देना है जो आगे चलकर दूसरों के लिये प्रेरणा स्रोत होगा।
बैठक में चित्रांश क्लब, ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन, इनरह्वील क्लब, रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर, मिशन पर्यावरण संरक्षण समूह, बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, कायस्थ महासभा चित्रगुप्त कमेटी, आर्ट ऑफ बस्ती सहित कई संगठनों के लोगों ने रोटी कपड़ा बैंक को अपना हर संभव सहयोग देने का वदा किया। बैठक में तमाम लोगों ने नगदी समेत, पुराने कपड़े, कम्बल और अन्य सामग्री देकर सहयोग प्रदान किया। बैठक में दिनेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, संज्ञा श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, आनंद राजपाल, रंजीत श्रीवास्तव, डा. शैलजा सतीश, आशा अग्रवाल, प्रीती श्रीवास्तव, तूलिका अग्रवाल, डा. शिवप्रसाद, विजय प्रताप वर्मा, रामसजन यादव, आलोक श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, ओमप्रकाश, रामजी मिश्रा आदि का योगदान रहा। सभी को कार्यक्रम से सम्बन्धित जिम्मेदारी सौंपी गयी।