Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सप्लाई टिकट न मिलने से परेशान हैं किसान, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

गन्ना किसानोें के प्रतिनिधि मण्डल ने किया समस्याओं के निस्तारण की मांग

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती:  बुधवार को सहकारी गन्ना विकास समिति के निर्वतमान चेयरमैन एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल के नेतृत्व में गन्ना किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला गन्ना अधिकारी मन्जू सिंह एवं मुण्डेरवा चीनी मिल प्रधान प्रबंधक वृजेन्द्र द्विवेदी के साथ बैठककर समस्याओं को रखा। गन्ना किसानों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण, भुगतान कराये जाने की मांग किया।
वार्ता के दौरान दिवान चन्द पटेल ने बताया कि 523 किसानोें को अभी तक सप्लाई टिकट नहीं मिल सका है, छोटे किसानोें को नियमतः 45 दिन के भीतर सप्लाई टिकट मिल जाना चाहिये किन्तु मिल प्रबंधतंत्र और गन्ना विभाग द्वारा इसका भी पालन नहीं कराया जा रहा है। सप्लाई टिकट न मिलने के कारण किसानों को गन्ना आपूर्ति में असुविधा हो रही है जिससे किसानों में रोष है। मांग किया कि एक सप्ताह के भीतर उन गन्ना किसानों को सप्लाई टिकट दिया जाय जिन्हें अब तक नहीं मिला। कहा कि गेट और गन्ना क्रय केन्द्रों के किसानों का समानुपातिक खरीद किया जाय। व्यवस्था सही न होने के कारण कभी जाम की समस्या हो जाती है तो कभी नो केन की स्थिति पैदा हो जाती है। बताया कि गन्ना क्रय केन्द्रों पर श्रमिक और परिवहन की व्यवस्था ठीक न होने के कारण किसानों को चार-चार दिनों तक गन्ना तौल के लिये इंतजार करना पड़ता है। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि बड़े काश्तकारों कोभी मय से सप्लाई टिकट दिया जाय क्योंकि एक साथ पर्ची मिलने पर गन्ना छिलने, लादने में असुविधा होती है। प्रतिनिधि मण्डल ने चीनी मिल यार्ड में पानी और शौचालय, अलाव व्यवस्था कराने की मांग किया।
दिवान चन्द पटेल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिला गन्ना अधिकारी एवं मुण्डेरवा चीनी मिल अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में गन्ना किसान पंचराम चौधरी, राजदेव, धर्मेन्द्र तिवारी, जर्नादन, नाटे निषाद, राजू चौधरी, जगदीश, रामकेवल वर्मा, शौकत अली, मुन्नू प्रसाद, राजू कन्नौजिया, राजेन्द्र चौधरी, बृजेश, चन्द्र प्रकाश, राजेन्द्र, राम प्रकाश, राजदेव, मनोज, ब्रम्हादीन,गिरीश चौधरी, घनश्याम, रामचन्दर के साथ ही भाकियू पदाधिकारी शामिल रहे।