Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सोशल क्लब का गठन, अमर जिला अध्यक्ष, अनिल मण्डल अध्यक्ष बने

युवा दिवस पर याद किये गये स्वामी विवेकानन्द

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: बुधवार को सोशल क्लब की बैठक कटरा स्थित संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मत से नये कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अमर सोनी अध्यक्ष, अनिल कुमार पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष चुने गये। बैठक के बाद राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द को उनके जयन्ती पर नमन् किया गया।
क्लब संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ एवं संस्थापक उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करके सुखी और सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है। उन्होने कठिन समय में देश की चेतना को जाग्रत किया। अध्यक्ष अमर सोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि  हर मानव के हृदय में भगवान हैं तभी से मैं अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि देखने लगा हूं और उसी पल मैं हर बंधन से छूट गया। हर उस चीज से जो बंद रखती है, धूमिल हो जाती है और मैं तो आजाद हूं। ’ उनका संदेश युवाओं को हर युग में प्रेरणा देगा। क्लब के मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि ’ चारों ओर बस प्रेम ही प्रेम है। प्यार फैलाव है, तो स्वार्थ सिकुड़न है। अतः दुनिया का बस एक ही नियम होना चाहिए, प्रेम… प्रेम… प्रेम…! जो प्रेम करता है, प्रेम से रहता है, वही सही मायने में जीता है। जो स्वार्थ में जीता है, वो मर रहा है इसलिए प्यार पाने के लिए प्यार करो, क्योंकि यही जिंदगी का नियम है। ऐसे महानपुरूष के जीवन युगों तक प्रेरणा देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक गौड़, विनोद मौर्या, अरविन्द कुमार, शिवा कुमार, अभय कुमार प्रजापति, सूर्यभान उपाध्याय, अरविन्द नाथ, विवेक कुमार, मनीष भट्ट, अखण्ड पाल के साथ ही अनेक क्लब पदाधिकारी शामिल रहे।