Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रूधौली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास मेरे जीवन का संकल्प: बसन्त चौधरी

नीति, कार्यक्रम के बूते मतदाताओं का भरोसा जीतेगी कांग्रेस- अंकुर वर्मा

युवाओं, महिलाओें को रोजगार से जोड़कर बदलेंगे तस्वीर

कबीर बस्ती न्यूज डेस्क:

बस्ती: शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि पार्टी ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र से बसन्त चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। कहा कि पार्टी अपने नीति, कार्यक्रम के आधार पर चुनाव मैंदान में उतरेगी और किसानों के कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ करने, महिलाओं के उत्थान, 20 लाख बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के प्रतिज्ञा के आधार पर मतदाताओं का विश्वास अर्जित करेगी।
पत्रकारोें के प्रश्नों का उत्तर देते हुये अंकुर वर्मा ने कहा कि न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी।
रूधौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वे रूधौली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझते हैं। राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला नेतृत्व के निर्णय के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि  रूधौली क्षेत्र की मूल समस्या उद्योगहीनता और बेरोजगारी है। उनका प्रयास होगा कि विधानसभा क्षेत्र में उद्योगों का जाल विकसित किया जायेगा जिससे लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आये।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ही रचनात्मक बदलाव ला सकती है। देश की आजादी से लेकर नव निर्माण और  बलिदान में कांग्रेस का कोई शानी नहीं है। कहा कि उन्होने जब क्षेत्र के लोगों से संवाद बनाया तो उनका कहना था कि उन्हें रोजगार और विकास का अवसर चाहिये। बसन्त चौधरी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो रूधौली विधानसभा क्षेत्र में परस्पर विकास और विश्वास का नया युग शुरू होगा। कहा कि उन्होने गरीबी को निकट से देखा है किन्तु हिम्मत नहीं हारे, श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल की सफलता के बाद श्री कृष्णा सुगर एण्ड डेयरी लिमिटेड की स्थापना कराया जा रहा है। उनके लिये राजनीति पेशा नहीं जन सेवा का अवसर है। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार, लेन देन का नामोनिशान नहीं होगा। खुशहाल विकसित  रूधौली उनके संकल्प का हिस्सा है। वे नहीं चाहते कि गरीबी और बेरोजगारी का जो दर्द उनके हिस्से में आया उसका सामना क्षेत्र के युवाओं को करना पड़े।
प्रेस वार्ता में संदीप श्रीवास्तव, अतीउल्ला सिद्दीकी, सचिन शुक्ल, आदित्य त्रिपाठी, विकास वर्मा, आदर्श  पाठक आदि कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे।