Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आमिक्रोन के बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक: डीएम

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के वैरिएण्ट आमिक्रोन के बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक है। ब्लाक सदर में कोविड टीकाकरण कार्य के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिन व्यक्तियों को पहला और दूसरा डोज लग गया है, लेकिन उनकी फीडिंग नही हुआ है, का शतप्रतिशत फीडिंग कराना आवश्यक है।
उन्होने निर्देश दिया कि 15 से 18 वर्ष तथा 18 प्लस के लोगों की प्रथम एंव द्वितीय डोज की ड्यूलिस्ट शतप्रतिशत तैयार किया जाय। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों के टीकाकरण के बाद डाटा फीडिंग करायी जाय। डाटा फीडिंग का कार्य ब्लाक के मीटिंग हाल में किया जायेंगा। उन्होने कड़े निर्देश दिये है कि जबतक 100 व्यक्तियों की फीडिंग नही होती है, तबतक कोई कर्मचारी ब्लाक से प्रस्थान नही करेंगा।
उन्होने सभी एसीएमओ को निर्देशित किया है कि पूर्व में आवंटित सीएचसी/पीएचसी का नियमित भ्रमण करेंगे। उस दिन संचालित सभी टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे तथा एक रिपोर्ट शाम को प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य के मानीटरिंग के लिए ब्लाकवार जिला स्तरीय तथा राजस्व अधिकारियों को नामित किया है।
उन्होने बताया कि बस्ती सदर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, सॉउघाट में नायब तहसीलदार के साथ उपायुक्त एनआरएलएम, बनकटी में राजस्व निरीक्षक के साथ जिला प्रशिक्षण अधिकारी, कुदरहा में एसडीएम न्यायिक के साथ सहायक आयुक्त एंव निबन्धक, सल्टौआ गोपालपुर में तहसीलदार भानपुर के साथ जिला विकास अधिकारी, हर्रैया में उप जिलाधिकारी हर्रैया के साथ जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, परसरामपुर में उप जिलाधिकारी न्यायिक के साथ सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, रूधौली में उप जिलाधिकारी रूधौली के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि, रामनगर में उप जिलाधिकारी भानपुर के साथ अर्थ एवं संख्याधिकारी, कप्तानगंज में नायब तहसीलदार के साथ कार्यक्रारी अधिकारी मत्स्य, दुबौलिया में अपर उप जिलाधिकारी के साथ सहायक निदेशक रेशम को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार बहादुरपुर में उपायुक्त उद्योग, गौर में नायब तहसीलदार के साथ युवा कल्याण अधिकारी, विक्रमजोत में नायब तहसीलदार के साथ अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि यह अधिकारी संबंधित ब्लाक में प्रतिदिन उपस्थित रहकर टीकाकरण की कार्यवाही करायेंगे। उन्होने सभी बीडीओ तथा एमओआईसी को निर्देश दिया है कि इन अधिकारियों के साथ टीकाकरण कार्य योजना सेयर करते हुए सक्रिय सहयोग करेंगे।