Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

फ्रंटलाइन वर्कर तथा वरिष्ठ नागरिकों से कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा वरिष्ठ नागरिकों से कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील किया है। जूम माध्यम से अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि 2 दिन के भीतर सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण शुरू हुआ था। मार्च 2021 तक लगे टीका वाले व्यक्ति 9 माह के बाद बूस्टर डोज के लिए पात्र हो जाते हैं। कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ता हुआ देखकर ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगवा लेना चाहिए।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि बीआरसी के माध्यम से बूस्टर डोज के लिए पात्र व्यक्तियों को टेलीफोन से रिमाइंडर कराएं। बूस्टर डोज लगने के बाद ही उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ शिकायतें मिली हैं कि बिना टीका लगाए ही पोर्टल पर विवरण दर्ज कर दिया जाता है, जो कि अनुचित है। उन्होंने सभी एमओआईसी को भी निर्देशित किया है कि पहला और दूसरा डोज लगने के बाद ही लाभार्थी का विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 30 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसलिए ड्यूलिस्ट के अनुसार छूटे हुए लोगों को ही टीका लगाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत सहायक या रोजगार सेवक ही गांव में ड्यूलिस्ट तैयार करेंगे। यह लिस्ट अंतिम होनी चाहिए। ग्राम पंचायत सहायक या रोजगार सेवक सुनिश्चित करें कि 14 प्लस से ऊपर आयु के टीकाकरण से वंचित किसी भी व्यक्ति का नाम न छूटे। ड्यूलिस्ट सही बनने पर ही शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण संभव हो सकेगा। जिस के क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित लोग मिलेंगे, उस पंचायत सहायक व रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी बीडीओ को ग्राम पंचायतवार पंचायत सहायक या रोजगार सेवक के लिखित में ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में कुल 3158741 डोज टीका लगाया गया है, जिसमें से 1938804 फर्स्ट डोज तथा 1212813 सेकंड डोज एवं 7124 प्रिकॉशन डोज लगाया गया है। उन्होने ब्लाकवार टीकाकरण की समीक्षा किया तथा निर्देश दिया कि मोबलाइजर कर्मचारी की तैनाती करे, जो ड्यूलिस्ट के अनुसार लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लायेंगा। उन्होने अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए गॉव तथा नगर निकाय के वार्डो में निगरानी समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सर्वे, कोविड टीकाकरण तथा पोर्टल पर फीड़िग के लिए ब्लाकवार जिला स्तरीय अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी के अतिरिक्त प्रत्येक ब्लाक में दो-दो अन्य अधिकारियों की तैनाती किया है। ये अधिकारी ब्लाको में रहकर माइक्रोप्लान के अनुसार ड्यूलिस्ट तैयार कराकर टीकाकरण करायेंगे। पूरे दिन फील्ड में रहकर टीकाकरण की मानीटरिंग करेंगे तथा शाम को 06.00 बजे ब्लाक मे उपस्थित होकर सभी टीमों का समीक्षा करके रिपोर्ट के साथ सायं 07.00 बजे जूम बैठक में भाग लेंगे।
जूम मीटिंग के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा., बीएसए जगदीश शुक्ला, डॉ. फखरेयार हुसैन, एमओआईसी, बीडीओ, सीडीपीओ, एबीएसए, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ पंचायत जुड़े रहे।