Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ग्रामीण इलाकों,मलिन बस्तियों का भ्रमण कर चित्रांश क्लब ने वितरण किया कम्बल

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: भीषण ठंड में गरीबों और असहायों की मदद को लगातार सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब की महिला विंग ने शहर और ग्रामीण इलाकों में कम्बल का वितरण किया। संध्या दीक्षित के संयोजन और जिला प्रतिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों ने चार पहिया वाहनों से अस्पताल चौराहा, जिगना, नारंग रोड, लखनौरा, रेलवे स्टेशन, मलिन बस्तियों का भ्रमण किया।

इस बीच जो भी गरीब असहाय, रिक्शाचालक ठंड से कांपते मिला उसे कम्बल ओढ़ाकर आर्शीवाद लिया। प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा संवेदनायें जिंदा हों तो कोई भूखा नही मरेगा और न ही ठंड को कोसेगा। मिलेजुले प्रयासों से लोगों को राहत पहुंचाई जा सकती है। उन्होने कहा चित्रांश क्लब हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ा है, इससे पहले अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने की कोशिश की गयी थी। क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा चित्रांश क्लब अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभा रहा है, लेकिन सामूहिक प्रयासों की ताकत से गरीबों, असहायों की दुश्वारियां कम की जा सकती हैं।

कम्बल वितरण के समय क्लब की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, जी रहमान, अविनाश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार प्रजापति, अयाज़ अहमद, सूरज कुमार, महिला विंग की महामंत्री अर्चना श्रीवास्तव, शीला पाठक, किरण पांडे, संज्ञा श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, उदय शंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। सभी ने सामाजिक सराकारों को मजबूत करने की दिशा में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा कर आयोजन की रणनीति तैयार की। कहा चित्रांश क्लब के प्रयास इस दिशा में अनवरत जारी रहेंगे।