Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

नवीन ग्राम पंचायतों में उचित दुकान संचालन हेतु 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित


बालौदाबाजार,06 अक्टूबर 2020/ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल के अंतर्गत नये गठित ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की सहकारी राशन दूकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन ग्राम पंचायतों में अमलीडीह,सरवानी बैगन डबरी,खोसड़ा, घिररघोल,पाडादाह,मुरुमडीह शामिल है। इसके साथ ही पुराने ग्राम पंचायतों में ग्राम बयां,खर्री,आमगांव एवं मुड़पार(ब) में उचित मूल्य दुकान संचालन करने हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत,स्व.सहायता समूह,वन विकास समिति अन्य सहकारी समिति अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ कार्यालयीन समय पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कसडोल में 5 नवंबर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इन आवेदनों के प्रारुप सम्बंधित कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।