Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बडे ही धमूधाम से जिले मे मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व, अमर बलिदानियों को दी गयी श्रद्वांजलि

कबीर बस्ती न्यूज:

सिद्धार्थनगरः 73वॉ गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन पर परम्परागत रूप से जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट भवन पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी श्री मीणा द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को पढ़ा गया। पुलिस के जवानों द्वारा जिलाधिकारी को सलामी दी गयी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार,उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप यादव, अपर उपजिलाधिकारी सन्त प्रकाश, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी सुश्री राखी वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सूर्यलता श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीशचन्द्र मिश्रा, नाजिर कैश रमाकान्त पाठक, पेशकार डी0एम0 विवेक श्रीवास्तव, आर.ए.रवीन्द्र श्रीवास्तव, ओ0एस0डी0 पी0के0सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री कर्मचारी संघ दिलीप कुमार व कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्तागण, मीडिया प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में अमर शहीदों द्वारा अपने प्राणों की दी गयी कुर्बानियों का प्रतिफल है जो आज हम अपने देश में स्वतन्त्र होकर खुली सांस ले रहे है। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माताओं द्वारा 26 जनवरी 1950 को हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चलाने के लिए संविधान लागू हुआ तब जाकर हमारे देशवासियों को पूर्ण रूप से आजादी मिली।
इस कार्यक्रम के पश्चात पुलिस लाइन में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पुलिस लाइन मंे ध्वजारोहण करके पुलिस परेड की सलामी ली गयी। इसके बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मीणा द्वारा सफेद कबूतर उड़ाये गये। इस अवसर पर पुलिस अध्ीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा समस्त पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम 73वां गणतन्त्र दिवस मना रहे है। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित परेड में शामिल जवानो की सराहना की। हमारा देश आजाद होने के बाद बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान की गरिमा और अखण्डता पूरे विश्व में माना जाता है। भारत को पूरे विश्व में मजबूत राष्ट्र के रूप में जाना जाता है।
पुलिस लाइन में सेंट जेवियर्स इंटर कालेज, तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चो द्वारा गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गयी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस के जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह/प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित परेड में एस0एस0बी0 बटालियन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसके लिए शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी को स्मृति चिन्ह दिया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर जनपद न्यायालय में मा0 जनपद न्यायाधीश, विकास भवन कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में कुलपति द्वारा, समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी, समस्त विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी द्वारा, जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय के प्रधानाचार्यो द्वारा ध्वारोहण किया गया ।
इसी क्रम मे 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बांसी स्थित सुभाषचंद्र बोस पार्क में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा 110 फिट ऊंचे लगे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।