Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट की दूसरी टेªनिंग विकास भवन सभागार में सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट की दूसरी टेªनिंग विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक ने प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने, मतदान के दिन के कार्यो के साथ-साथ ई.वी.एम. तथा वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने सभी मजिस्टेªट से अनुरोध किया कि वे अपने मोबाइल में सीविजिल एप डाउनलोड कर लें ताकि समय आने पर इसका प्रयोग कर सकें।
उन्होने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट को कार्यकारी मजिस्टेªट की शक्तिया प्राप्त होती है, जो उन्हें कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने में सहायक होती है। उन्होेने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी राजनैतिक दल द्वारा निजी सम्पत्ति या धार्मिक स्थल का चुनाव प्रचार में उपयोग नही किया जा रहा है। किसी उम्मीदवार द्वारा प्रचार-प्रसार में जातीय, साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं का सहारा नही लिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कोई भी जनसभा, रैली या जुलूस बिना आर. ओ. के अनुमति के आयोजित नही किया जा रहा है। मतदान से 48 घण्टे पूर्व प्रचार-प्रसार पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगा। रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक प्रचार-प्रसार एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेंगा। लाउडस्पीकर स्थायी नही लगाये जायेंगे।
उन्होने कहा कि जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर किसी राजनैतिक दल का कोई कार्यालय न बनें और न ही कोई प्रचार-प्रसार कर सकें। 50 प्र्रतिशत बूथ का वेबकास्टिंग कराया जायेंगा। बड़े मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्टेªट भी तैनात किए जायेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डीआईओएस डी.एस. यादव,  प्रेमचन्द्र प्रजापति, मत्स्य के जी.सी. यादव, अर्थ एवं संख्या के अमजद अली अंसारी, संदीप वर्मा, राजाशेर सिंह एवं अन्य जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहें।