Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड-19 टीकाकरण के लिए 15 प्लस के लगभग 23000 किशोरों का टीकाकरण कराये जाने का लक्ष्य

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : कोविड-19 टीकाकरण के लिए 15 प्लस के लगभग 23000 किशोरों का टीकाकरण कराये जाने का लक्ष्य है। बीडीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी, एबीएसए तथा सीडीपीओ संयुक्त प्रयास करके इन सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। उन्होने बताया कि कोविन पोर्टल पर फीडिंग का कार्य बीएसए के निर्देशन में सभी ब्लाको पर एबीएसए करायेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजो को आरआरटी टीम नियमित रूप से उनको देखने के लिए जाय तथा मेडिसिन किट उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि मरीजो के सम्पर्क में आये कम से कम 35 से 40 लोगों का कोरोना जॉच करायी जाय। इस दौरान उन्हें आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया जाय। कोरोना का कोई भी लक्षण पाये जाने पर उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध करायी जाय।
जूम माध्यम से बैठक को सम्बोधित करते हुए सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रिकाशन डोज 4000 लोगों का अवशेष है। ऐसे सभी हेल्थवर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर चिन्हित करके टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी आपरेटर की टेªनिंग करायी गयी है इस दौरान उन्हें कोविन पोर्टल पर विवरण भरने की जानकारी दी गयी है। आपरेटर टेªनिंग में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होने कहा कि सेकेण्ड डोज के लिए ड्यू लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों का ब्लाकवार लिस्ट उपलब्ध करा दिया गया है। निगरानी समिति के माध्यम से इनको टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
सीएमओ डा. चन्द्रशेखर ने बताया कि 15 से 17 वर्ष के 151556 कुल 87.68 प्रतिशत किशोरो को टीकाकरण करके प्रदेश में पॉचवी रैंक मिली है। फर्स्ट डोज 1882295 लोगों को 100.56 प्रतिशत टीकाकरण करके प्रदेश में 27वी रैंक प्राप्त की गयी है। सेकेण्ड डोज 1262036 लगाकर 67.43 प्रतिशत कुल 39वी रैंक प्राप्त की गयी है। प्रिकाशन डोज 14184 लगाकर 80.21 प्रतिशत प्रदेश में 57वी रैंक प्राप्त की गयी है।
जूम मीटिंग में यूनिसेफ के आलोक राय ने बताया कि 24 से 29 जनवरी तक संचालित अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। डीपीएम सुधीर कुमार ने ब्लाकवार कोरोना मरीजो के कान्टैªक्ट टेªसिंग के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, बीएसए जगदीश शुक्ल, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, ब्लाको के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जुड़े रहें।