Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मथुरा पुलिस का कारनामाः चोरी हुई बाइक का पुलिस ने 6500 का किया चालान

थाने पहुचें वाहन स्वामी को पुलिस ने धमकाकर भगाया

कबीर बस्ती न्यूजः

मथुरा: 8 माह पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल का पुलिस ने चालान काट दिया । वाहन स्वामी को उस वक्त पता लगा जब उसके मोबाइल फोन पर अपनी मोटरसाइकिल के चालान काटने का मैसेज आया । मथुरा पुलिस द्वारा बाइक का चालान किए जाने की जानकारी मिलते ही वह थाने पहुँचा लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद सुनने की बजाय उसे थाने से हड़काकर भगा दिया । जैत थाना क्षेत्र के छटीकरा से करीब 8 माह पूर्व राजेश पुत्र चंद्रपाल सिंह की मोटरसाइकिल संख्या यूपी 86 जेड 6355 को अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे । जिसकी उसने जैत चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी थी लेकिन तब से आज तक जैत पुलिस मोटरसाइकिल को तलाश नहीं कर पाई । चोर बेखौफ होकर चोरी की गई मोटरसाइकिल को सड़कों पर दौड़ाता रहा । 27 जनवरी 2022 को मथुरा के मंडी चौराहे पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल का 6500 रुपये का चालान काट दिया । जब 6500 रुपये के कटे चालान का मैसेज वाहन स्वामी के फोन पर आया तो वह मैसेज को देखकर दंग रह गया । पीड़ित ने इसकी काफी जांच पड़ताल की मंडी चौराहा पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई । अंत में वह मोबाइल पर आए मैसेज की कॉपी लेकर जैत थाने पहुँचा । जहां पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने की बजाय उसे थाने से ये कहते हुए हड़काकर भगा दिया कि तुमने पहले यहां कोई मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है । इस सम्बंध में जब जैत थाना प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहां कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।