Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

04 फरवरी से सभी तहसील, ब्लाक, बीआरसी तथा सीएचसी पर चुनाव मे लगे कर्मियों को लगाया जायेगा कोविड का टीका

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : 04 फरवरी से सभी तहसील, ब्लाक, बीआरसी तथा सीएचसी पर कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित करके चुनाव ड्यिूटी में लगे राजस्व, पुलिस, विकास, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। जूम माध्यम से बैठक करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि सभी एसडीएम, सीओ पुलिस, बीडीओ, एबीएसए डबल डोज लगवाने वाले कर्मचारियों जिनका 09 माह पूरा हो गया है का प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि 04 फरवरी से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का नामांकन शुरू हो रहा है। 07 फरवरी से किसान डिग्री कालेज में दो पाली में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। इसी बीच में एमएलसी निर्वाचन की प्रक्रिया भी संचालित होगी। ऐसी स्थिति में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी तहसील, ब्लाक, बीआरसी पर टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि 14 से 17 वर्ग आयु के किशोरो को 03 जनवरी 2022 से प्रथम डोज लगाया गया है। इनका दूसरा डोज भी 04 फरवरी से ड्यू हो रहा है। सभी एसडीएम, बीडीओ अपने क्षेत्र के विद्यालयों में टीकाकरण केन्द्र लगवाकर किशोरों का दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें। इस आयु वर्ग के लगभग 10 हजार किशोरों का फर्स्ट डोज लगना शेष है। इनका भी टीकाकरण करायें।
उन्होने बताया कि 15 से 17 वर्ष के 158460 कुल 91.68 प्रतिशत किशोरो को टीका लगाकर प्रदेश में 7वॉ स्थान हासिल किया है। जिले में 1889145 कुल 100.93 प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज  टीका लगाकर प्रदेश में 32वॉ स्थान प्राप्त किया है। कुल 1286479 लोगों को 68.73 प्रतिशत सेकेण्ड डोज का टीका लगाकर प्रदेश में 49वॉ स्थान हासिल किया है। 17120 लोगों को कुल 56.85 प्रतिशत प्रिकाशन डोज लगाकर प्रदेश में 59वॉ स्थान हासिल किया है।
जूम मीटिंग में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जीके झॉ, डॉ. फखरेयार  हुसैन, डॉ. सीके वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्ल्यूएचओ के डॉ. स्नेहल, सुधीर कुमार, यूएनडीपी के हरेंद्र, उमेश कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुड़े रहे।