Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आपराधिक मामले मे आजम खान नम्बर वन तो दूसरे नम्बर पर हैं सपा के नासीर अहमद खान

कबीर बस्ती न्यूजः

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के 584 उम्मीदवारों में से 147 (25 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन दागियों में रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान पहले स्थान पर हैं। इन पर 87 मामले दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर चमरौआ से सपा उम्मीदवार नासीर अहमद खान हैं, इन 30 मामले दर्ज हैं। वहीं, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। आपराधिक मामलों में वह तीसरे स्थान पर हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। इसमें 2 अस्पष्ट थे।

ये है राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड

  • एडीआर के अनुसार, 584 में से 147 (25 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले बताए हैं।
  • गंभीर आपराधिक मामले 113 (19 %) पर हैं।
  • सपा के 52 में से 35 (67 %), कांग्रेस के 54 में से 23 (43% ) पर केस दर्ज हैं।
  • बसपा के 55 में से 20 (36 %), भाजपा के 53 में से 18 (34%) पर केस दर्ज हैं।
  • रालोद के 3 में से 1 (33 %), आप के 49 में से 7 (14% ) पर मामले दर्ज हैं।

इन पर हैं गंभीर मामले दर्ज

  • सपा के 52 में से 25 (48% ), कांग्रेस के 54 में से 16 (30% ) पर मामले हैं।
  • बसपा के 55 में से 15 (27 %), भाजपा के 53 में से 11 (21% ) पर केस हैं।
  • रालोद के 3 में से 1 (33% ) और 49 में से 6 (12%) आप पार्टी के उम्मीदवारों पर गंभीर मामले हैं।
  • 6 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किये हैं।
  • एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामला दिखाया है।
  • 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से का मामला दिखाया है।

रामपुर से लड़ रहे कांग्रेस के नवाब काजीम अली सबसे अमीर
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में कांग्रेस के रामपुर से उम्मीदवार नवाब काजीम अली खान है। अपनी संपत्ति 296 करोड़ बताई है। दूसरे स्थान पर बरेली कैन्ट से सपा की सुप्रिया ऐरन हैं। संपत्ति 157 करोड़ बताई है। तीसरे स्थान पर भाजपा के अमरोहा से देवेन्द्र नागपाल हैं। संपत्ति 140 करोड़ बताई है।

दूसरे चरण के करोड़पति उम्मीदवार
करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 584 में से 260 (45 %) दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार हैं। भाजपा के 53 में से 52 (98%), सपा के 52 में से 48 (92% ), बसपा के 55 में से 46 (84%), रालोद के 3 में से 2 (67%), कांग्रेस के 54 में से 31 (57%), और 49 में से 16 (33 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है।

44% उम्मीदवार कर्जदार, 53% संवेदनशील क्षेत्र
दूसरे चरण में 55 में से 29 (53 %) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.11 रुपये करोड़ है। वही, 256 (44 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने 193 (33 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 305 (52%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं। वहीं, 67 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।