विधानसभा चुनाव में 327 वाहन स्वामियों ने नही दिया अपना वाहन, दर्ज होगा मुकदमा, पंजीकरण निलम्बित
फिरोजाबाद जिला प्रशासन की बडी कार्रवाई
कबीर बस्ती न्यूजः
फिरोजाबाद: विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहन उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों के वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए। उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इसे लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है। हालांकि आरटीओ ने इस मामले में वाहन स्वामियों को अपना पक्ष रखने का एक मौका भी दिया है।
चुनाव को अधिग्रहित किए जा रहे हैं वाहन
फिरोजाबाद जिले में 20 फरवरी को होने वाले विधानासभा चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहित किए जा रहे हैं। वाहन न देने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। जिले के 327 वाहन स्वामियों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। वाहनों के पंजीकरण रद करने के साथ ही इनके मालिकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआइआर के आदेश दिए गए हैं। इनमें कार, मैजिक वाहन और बसें शामिल हैं। जिले में इस तरह की कार्रवाई पहली बार हुई है।
डीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
जिले में चुनाव के लिए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मतदान कार्मिकों के लिए 271 और पुलिस के लिए 474 हल्के वाहनों के साथ ही 496 भारी वाहन अधिग्रहित करने के आदेश दिए हैं। परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा अधिग्रहण आदेश वाहन स्वामियों को तामील कराए जा रहे हैं। इस दौरान कई वाहन स्वामी मनमानी कर रहे हैं। किसी ने अधिग्रहण आदेश नहीं लिया तो कई ने अपने वाहन देने से साफ मना कर दिया। एक ने तो यह तक कह दिया कि उन्होंने वाहन अपने शौक के लिए लिया है। किसी की नौकरी के लिए नहीं।
एआरटीओ ने दी वाहन स्वामियों के विरुद्ध तहरीर
पुलिस ने 327 वाहनों के अधिग्रहण आदेश एआरटीओ को वापस लौटाए हैं। एआरटीओ राजेश कर्दम ने बताया कि डीएम की लिखित अनुमति मिलने के बाद इन वाहन स्वामियों के विरुद्ध एफआइआर कराने के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में तहरीर दी गई है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा और आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। इसके साथ ही इन सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को अपना पक्ष रखने का एक मौका भी दिया गया है।
इन वाहनों पर कार्रवाई-
इनोवा-आठ, मैजिक-19, ईको-159, स्कूल बस-35, बस-79, मिनी ट्रक-27