Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

फर्जी वेतन बिल तैयार करने से मना करने पर डाक्टर एवं उसके सहयोगी ने लेखा प्रबन्धक को पीटा

गंभीर धाराओें मे दर्ज हुआ मुकदमा

कबीर बस्ती न्यूजः

मुरादाबाद: जिले के मूंढापांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. नरेंद्र कुमार समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। दोनों आरोपियों पर विभाग के लेखाप्रबंधक से जबरन फर्जी वेतन बिल तैयार कराने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

लेखा प्रबंधक का आरोप है कि CHC प्रभारी उससे फर्जी बिल बनवाते हैं और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। मूंढापांडे CHC पर तैनात ब्लॉक लेखा प्रबंधक ज्ञान चंद्र मौर्य ने बीते दिन पुलिस को तहरीर देकर सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेखा प्रबंधक का आरोप है कि सीएचसी प्रभारी उससे जबरन फर्जी वेतन बिल तैयार कराते हैं। महीनों से ड्यूटी से गायब स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन बिल भी जबरन तैयार कराकर सरकारी खजाने को चोट पहुंचा रहे हैं। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। लेखा प्रबंधक ने आरोप लगाया था कि विरोध करने पर डॉ. नरेंद्र और उनके सहयोगी स्वास्थय कर्मी मोहम्मद जीशान ने मारपीट की और सिर में पत्थर मार दिया।

पुराने बिलों की जांच की मांग
ज्ञान चंद्र मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने डॉ. नरेंद्र और जीशान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। लेखा प्रबंधक ज्ञान चंद्र मौर्य ने आरोप लगाया है कि पुराने कई फर्जी बिलों के जरिए डॉ. नरेंद्र कुमार ने पैसे निकाले हैं। इन सभी बिलों की जांच की जाए। लेखा प्रबंधक का यह भी आरोप है कि कई कर्मचारियों का वेतन उनके नहीं आने के बावजूद निकाला जा रहा है। एक ANM का वेतन चार माह से गैरहाजिर होने के बावजूद निकाल दिया गया। लेखा प्रबंधक का आरोप है कि CHC में बड़े पैमाने पर आर्थिक गड़बड़ियां हैं। पुलिस और विभाग मामले की जांच करें तो पूरा सच सामने आ जाएगा।
जातिसूचक कहने का भी आरोप
लेखा प्रबंधक ने सीएचसी प्रभारी और जीशान पर अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है। लेखाप्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ SC/ST के तहत भी केस दर्ज किया है।