Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ग्रामीण पत्रकारिता देश की पत्रकारिता की प्राणवायु:राजेन्द्र नाथ तिवारी

कबीर बस्ती न्यूजः
हर्रैया,बस्ती: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई बस्ती की बैठक रविवार को कोटवा स्थित सभागार में हुई जिसमें संगठन के मंडल जिले वह तहसील स्तरीय पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर हुआ।
     इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त उप निदेशक सूचना डॉ दशरथ प्रसाद यादव ने पत्रकारों को  चुनाव के दौरान कवरेज करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बिंदुवार जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हमेशा अपनी मर्यादा और कार्य के दौरान लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखना चाहिए विषम परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ काम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
मंडल अध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए हम लोग हमेशा एक साथ खड़े हैं। संगठन के किसी भी साथी के साथ यदि किसी उत्पीड़न की घटना होती है तो सब लोग मिलकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने विगत के वर्षों में विपरीत परिस्थितियों के दौरान संगठन द्वारा किए गए पत्रकार हितों की दिशा में प्रयास व संघर्षों की जानकारी दिया।
संरक्षक अखिलेश दुबे ने संगठन हमेशा एक दूसरे को मजबूत और एकजुट करने के लिए होता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हमेशा से पत्रकारों के लिए लगातार संघर्ष किया है। इस दौरान उन्होंने संगठन के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा को देखते हुए एक एक लाख रुपए का बीमा करवाने की घोषणा किया।
संरक्षक डॉ राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के पत्रकारिता की प्राणवायु है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरीके से पत्रकार काम कर रहे हैं वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। संगठन इसलिए आवश्यक है जिससे कि विपरीत परिस्थितियों में पत्रकारों के अधिकारों और सामाजिक मर्यादा की रक्षा की जा सके। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हमेशा इसके लिए संघर्ष करता रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने संगठन के आगामी उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
पीटीसी लाइव संवाद की ओर से मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष डॉक्टर एस के सिंह, तहसील अध्यक्ष रुधौली परशुराम बर्मा, एसएन द्विवेदी, विवेक मिश्र, मोहम्मद सिद्दीकी, योगेश्वर त्यागी, अनिल कुमार पांडेय, उमेश कुमार दूबे, सूर्य नारायण उपाध्याय, राजन चौधरी, एम जाहिद, के डी मिश्र, बेंचुलाल अग्रहरि, संजय उपाध्याय, रामजनक यादव, वीएन मिश्र, एसएन तिवारी, प्रशांत पाण्डेय, अभिषेक सिंह, ध्रुव कुमार मिश्र, नवीन तिवारी, आनन्द शुक्ल, निखिल पाण्डेय, अरुण मिश्र, सन्तोष कसौधन, अमरजीत यादव, सन्तोष पाण्डेय, कृष्ण दत्त द्विवेदी, विनय पाठक, अनिल श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सीताराम मौर्य, सचिन श्रीवास्तव, दिवाकर शुक्ल, डीके सिंह, एसएन तिवारी, आलोक कुमार, मोहित गुप्ता, शिव मंगल पांडेय सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।