Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

बड़ी खबर-1 नवंबर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने की मांग। भाटापारा विधानसभा में अधिकारियों की दलाली कर रहे हैं कांग्रेसी- भाटापारा विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा


भाटापारा। भाटापारा विधायक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से भूपेश बघेल से मांग करते हुए कहा कि धान खरीदी 1 नवम्बर से प्रारंभ की जाए एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी की जाए। शर्मा ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो यह शुरुआत है,अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करी तो भाजपा की तरफ से और भी तीखे हमले उसे झेलने पड़ेंगे।
भाटापारा विधानसभा की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी भाटापारा के कांग्रेसी अधिकारियों की दलाली करने में लगे हैं। थाना हो, तहसील हो या कलेक्टर ऑफिस हो सब जगह कांग्रेस के रूप में अधिकारियों के दलाल मौजूद है।
शिवरतन शर्मा ने राज्य सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो जो वादे किए थे 22 महीना बीत जाने के बाद भी सरकार अपने वादे पूरे करने में असफल साबित हुई है। धान खरीदी, बोनस, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता इनमें से कांग्रेस पार्टी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार से कहा कि केंद्र की हमारी नरेंद मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ से 60 लाख मेट्रिक टन चावल खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है।60 लाख मेट्रिक टन चावल के लिए 90 लाख मेट्रिक टन धान की आवश्यकता होगी।शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य शासन ने 83 लाख मेट्रिक टन धान खरीदा था,पिछले वर्ष की तुलना में केंद्र सरकार चावल ज्यादा मात्रा में राज्य सरकार से खरीद रही है,इसलिए राज्य सरकार को किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ में खरीदने के स्थान पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदना चाहिए।
विधायक शर्मा ने कहा है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में कृषि कार्य निर्धारित समय पर सम्पन्न हुआ है किसानों के हरुणा एवं अर्धना (अरली एवम मीडियम) धान की फसल अक्टूबर माह में पूरी तरह से कट जाएगी,,ज्यादातर किसान अपने धान की कटाई हार्वेस्टर से कराते है,, जिस कारण खलिहान में अपने फसल को रखने की आवश्यकता नही होती,,,राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी पिछले वर्ष 01 दिसम्बर से की गई थी जिस कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था..इस बार किसानों के हितों को ध्यान में रख कर राज्य सरकार धान खरीदी 01 दिसम्बर के स्थान पर 01 नवम्बर से एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की व्यवस्था करे….