Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर मतदान कराएगी गठित मतदान पार्टी

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के पत्र के अनुसार जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है एवं दिव्यांग मतदाता विधानसभावार गठित मतदान पार्टी द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया जायेगा।
उन्होने बताया कि जनपद में 80 वर्ष से अधिक आयु के 740 व्यक्तियों ने घर पर वोट डालने के लिए आवेदन किया है। इसमें सर्वाधिक 369 रुधौली विधानसभा में हैं। इसके अलावा हर्रैया में 16, कप्तानगंज में 22, बस्ती सदर में 92 तथा महादेवा में 241 है। इसी प्रकार दिव्यांग कुल 4769 डाक मतपत्र से मतदान करने का सहमति दिया है। इसमें हर्रैया में 19, कप्तानगंज में 10, रुधौली में 171, बस्ती सदर में 96 तथा महादेवा में 180 दिव्यांग हैं। जिलाधिकारी ने इन सभी मतदाताओं के घर मतदान पार्टी ,पूरी सुरक्षा के साथ मतपत्र तथा वोटर कंपार्टमेंट भिजवाने के लिए रूट चार्ट बनाने के लिए सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया है। देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य समयबद्ध होता है। इसलिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए सभी सौंपे गए दायित्वों को समय से पूरा करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए एआरटीओ अरुण प्रकाश चौबे तथा एसओसी अनिल कुमार राय का स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि निर्वाचन के लिए आवश्यक वाहनों के अधिग्रहण के लिए पत्र भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वाहन स्वामियों से कंफर्मेशन भी प्राप्त कर लें। वाहन प्रभारी/सीआरओ नीता यादव ने बताया कि सौ बसें बाराबंकी से प्राप्त होंगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि मतदान कार्मिकों को दिए जाने वाले मानदेय की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदान पार्टी के रवाना होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मतदान स्थल पर ही उन्हें धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
सीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि 20 से 26 फरवरी के बीच मतदान पार्टी के प्रशिक्षण के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग तथा मेडिकल टीम, एंबुलेंस के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मतदान के दिन सभी बूथ पर आशा और एएनएम थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी। इसके अलावा मतदान के दिन सभी सीएचसी /पीएचसी हाई अलर्ट मोड पर रहेंगी। कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी सभी सामग्री प्राप्त हो गई है, जो मतदान पार्टी को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि ऑफलाइन 57 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें से 44 का निस्तारण कर दिया गया है। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने 2 दिन का समय दिया है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि 1950 हेल्पलाइन नंबर पर 272 शिकायतें प्राप्त हुई तथा सभी का निस्तारण कर दिया गया है। सीविजील एप पर 17 शिकायतें प्राप्त हुई थी और सभी का निस्तारण कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, कानून व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग, वरनरेबुल, मैपिंग, मॉडल बूथ, पिंक बूथ, मंडी समिति में स्ट्रांग रूम की तैयारी, मतदान पार्टियों की रवानगी एवं अन्य व्यवस्थाओं का समीक्षा किया तथा नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। इसमें सीडीओ/प्रभारी कार्मिक निर्वाचन डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, एसडीएम आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, अतुल आनंद, डिप्टी कलेक्टर शैलेष दूबे, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, मुख्य कोषाधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी, जगदीश शुक्ला, डीएस यादव, सभी कार्यों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।