मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ लेवल आफिसर की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक सम्पन्न
कबीर बस्ती न्यूजः
सिद्धार्थनगरः विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार आज समस्त विकास खण्डों में बूथ लेवल आफिसर की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक सम्पन्न हुआ।
ब्लाक मुख्यालय पर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये बी0एल0ओ0, ग्राम रोजगार सेवक, समूह सखी एवं समूह दीदी की उपस्थिति में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्रामों में स्थापित किये गये बूथ के अनुसार बी0एल0ओ0, ग्राम रोजगार सेवक, समूह सखी एवं समूह दीदी नई वोटर लिस्ट के साथ घर-घर भ्रमण कर दिनांक 03 मार्च 2022 को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे एवं साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप पुलकित गर्ग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सभी बुलावा टीमों को निर्देश दिया है कि घर-घर मतदाताओं से सम्पर्क के दौरान मतदान कि तिथि 03 मार्च 2022 को सभी मतदाता अपना पहचान पत्र साथ लेकर अपने-अपने बूथों पर वोट डालेगे इसके लिए भी मतदाताओं को जागरूक करेंगी। बुलावा टीमों द्वारा ग्रामों में मतदाताओं से घर-घर सम्पर्क करने का कार्य कल से शुरू होगा।