क्रूर नियति ने एक झटके मे सब कुछ कर दिया खत्म, निगल गयी एक साथ 6 जिन्दगियां
नियति के इस क्रूरता पर सहमे हुए हैं लोग
कबीर बस्ती न्यूजः
बाराबंकी: सड़कों पर अक्सर सड़क हादसों की खबर तो आप देखते और सुनते रहते हैं, लेकिन कई ऐसे सड़क हादसे हो जाते हैं जो लोगों के जेहन में घर कर जाते हैं। बाराबंकी में ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां पर कार सवार एक ही परिवार के सभी 5 सदस्यों और ड्राइवर की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
मामला जनपद बाराबंकी के राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी अयोध्या हाईवे पर नारायणपुर गांव के निकट का है। जहां पर देर रात सूरत से एक परिवार कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी नारायणपुर के पास में हाईवे पर खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रात में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
हैंडलूम का काम करता था परिवार
कार सवार परिवार अयोध्या जनपद के रुदौली क्षेत्र के हयातनगर सुजागंज रहने वाले थे। मृतक अजय अपने परिवार के साथ गुजरात के सूरत में पिछले 15 वर्षों से रह रहा था। वहीं के एक हैंडलूम कारखाने में काम करके परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। अजय अपने पत्नी, बच्चे, भाई और कार ड्राइवर के साथ अपने घर हयातनगर के लिए आ रहा थे। तभी रास्ते में नारायणपुर के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अजय सहित कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे की खबर सुनते ही मृतक अजय के घर पर मातम छा गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।