Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पूर्व मंत्री राजकिशोर ने किया बस्ती सदर के बसपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

मतदाताओं की ताकत से आयेगा बदलाव-डा. आलोक रंजन

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने पार्टी के बस्ती सदर से प्रत्याशी डा. आलोक रंजन के चुनाव कार्यालय का मालवीय रोड स्थित रंजीत चौराहे पर उद्घाटन किया। कहा कि आगामी 3 मार्च के मतदान के बाद 10 मार्च को चौकाने वाले परिणाम आयेंगे। भाजपा, सपा से ऊबे मतदाता बसपा के साथ है। कहा कि बहन जी की सरकार में जनहित के सर्वाधिक कार्य हुये, गन्ना किसानों का सर्वाधिक मूल्य उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में ही बढाया गया। कहा कि डा. वी.के. वर्मा ने पिछले तीन दशक से समाजसेवा की जो मिसाल कायम किया है उसका भी लाभ उनके पुत्र डा. आलोक रंजन को मिलेगा इसमें संदेह नहीं।
बसपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन ने कहा कि जिस प्रकार से मतदाताओं का सहयोग मिल रहा है उससे तंय है कि इस बार बस्ती सदर में बदलाव होगा। किसान, मजदूर, नौजवान, अल्पसंख्यक, व्यापारी सभी वर्गों के लोग बसपा के साथ है। लोग समझ चुके हैं कि भाजपा, सपा ने किस प्रकार से लोगों के साथ छल किया। बसपा जिलाध्यक्ष  जयहिन्द गौतम ने दावा किया कि कार्यकर्ताओं की ताकत से इस बार बसपा जनपद के सभी पांचोें सीटोें पर जीत हासिल करेगी।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से कृपाशंकर एडवोकेट, के.के. गौतम, प्रेमसागर, संजय धूसिया, पवन कुमार, डा. राम जियावन, एस.आर. कन्नौजिया, योेगेन्द्र कुमार, राम सुमिरन कन्नौजिया, अंकुर पाण्डेय, जावेद निजामी, डा. चंदा सिंह, उजराना सिद्दीकी के साथ ही पार्टी के सेक्टर एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।