Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पत्रकार बंधुओं ने भी संभाला मतदाता जागरूकता का अभियान, बढ चढकर करेंगे और करायेंगे मतदान

मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने में मीडिया बंधुओं का सराहनीय योगदान है- श्रीमती सौम्या अग्रवाल
कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: विधानसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस क्लब से हरी झंडी दिखाकर पत्रकार बंधुओं की बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली कंपनीबाग, गांधीनगर, कटेश्वर पार्क, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, करूवा बाबा स्थान होते हुए रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई। यहां पर जिलाधिकारी ने सभी पत्रकार बंधुओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया।
इसके पूर्व प्रेस क्लब में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकॉन डॉ. श्रेया ने दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया,। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने में मीडिया बंधुओं का सराहनीय योगदान है। उन्होंने मीडिया बंधुओं से अपील किया कि मतदान के दिन 03 मार्च को वे स्वयं मतदान करें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया बंधुओं का विशेष योगदान है। यह सौभाग्य की बात है कि जिले में पत्रकारों का हर अवसर पर पर्याप्त समर्थन प्राप्त होता है। सीडीओ ने सभी का स्वागत करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया। स्वीप आईकॉन डॉक्टर श्रेया ने स्वयं मोटरसाइकिल पर बैठकर मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया।
प्रेसक्लब में कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेसक्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय तथा रामकृष्ण लाल जगमग, बाबूराम वर्मा, रहमान अली रहमान एवं सुशील सिंह ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।  रैली के आगे- आगे मतदाता रथ गीत गाते हुए चल रहा था। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रैली का स्वागत जिला विकास अधिकारी/नोडल स्वीप अजीत कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, सूचना प्रभाकर तिवारी तथा ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, डॉक्टर सिम्मी भाटिया, संध्या दिक्षित, हिना ने किया।
मतदाता जागरूकता बाइक रैली का स्वागत आज कार्यालय, दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय, स्वतंत्र चेतना कार्यालय, मीडिया दस्तक कार्यालय, पुरानी बस्ती, मंगल बाजार मे अन्नपूर्णा रसोई पर फूल माला से किया गया। मीडिया बाइक रैली में पत्रकार जयंत मिश्र, दिनेश चंद्र पांडेय, सुरेश गौतम, मजहर आजाद, स्कंद शुक्ला, राकेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान, धनंजय श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, विश्राम प्रसाद, बबुन्दर यादव, के. एम. शुक्ला, विवेक गुप्ता, राहुल पटेल, धर्मेंद्र पांडे, महेंद्र तिवारी, दिनेश चंद पांडे, श्रीकांत पांडेय, हरिओम प्रकाश, देवेंद्र पांडेय, अरुणेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश उपाध्याय, कौशल किशोर ओझा, पुनीत दत्त ओझा, विवेक श्रीवास्तव, आशुतोष नारायण मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, डॉ. पंकज सोनी, हरीप्रकाश चौहान, सुरेंद्र पांडेय, राजेश पांडेय,  अनिल श्रीवास्तव, तबरेज आलम, लवकुश सिंह, राजेंद्र उपाध्याय, राकेश तिवारी, राज प्रकाश, सरदार जगबीर सिंह, अनूप मिश्रा, जितेंद्र कौशल, प्रेम गौड, एस.पी. श्रीवास्तव, संजय राय, अश्वनी शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव, कासिफ समर, वसीम अहमद, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, संजय शुक्ला, अमित सिंह, दिलीप सिंह, राहुल शुक्ला, महेश कुमार, रामसजीवन दूबे, महेन्द्र सिंह, डा. सत्यव्रत, जीशान हैदर रिजवी, राकेश गिरी, सुनील मिश्रा, डा. नवीन सिंह, सनम सिंह एवं राहिल खान उपस्थित रहे।