Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लोकतंत्र प्रहरी के रूप में कार्य करते हुए सक्रिय रहेंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, ग्राम पंचायत सचिव

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : विधानसभा सामान्य निर्वाचन में आगामी 03 मार्च को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, ग्राम पंचायत सचिव, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य लोकतंत्र प्रहरी के रूप में कार्य करते हुए सक्रिय रहेंगी। घर- घर जाकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे तथा मतदान के दिन अपने टीम के सदस्यों के साथ घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए बूथ पर भेजेंगे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। वे सदर तथा बनकटी ब्लॉक परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बस्ती सदर में महसों, खीरीघाट, खदरा तथा महादेवा विधानसभा में डारीडीहा, हाथीरजा, भुवर निरंजनपुर, सिकरा हकीम आदि में 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है। यहां के लोकतंत्र प्रहरी की विशेष जिम्मेदारी है कि वे प्रयास करके अधिक से अधिक मतदान कराएं। सभी लोकतंत्र प्रहरी गांव के निवासी हैं और उनको यह ज्ञात होता है कि किस परिवार से किस ने मतदान नहीं किया है। मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार भी है और कर्तव्य भी।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने वाली प्रत्येक ब्लॉक में 10 ग्राम पंचायतों के लोकतंत्र प्रहरी को कार्यक्रम आयोजित करके प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बुलावा टीम को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में जिले में कोरोना का प्रथम डोज शतप्रतिशत टीकाकरण कराया गया है। इसलिए मतदान भी कराया जा सकता है। इसके लिए सभी को निष्ठापूर्वक अपना शतप्रतिशत योगदान देना होगा।
कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त एन आर एल एम रामदुलार ने किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, सीडीपीओ देवेंद्र मिश्र, कौशल विकास मिशन के चंद्रवीर सिंह, डीपीएम बीना तथा भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, ग्राम पंचायत सचिव, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रही।
बनकटी ब्लाक में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान के दिन प्रातः 8, 12, 4 बजे वोट न देने वाले मतदाताओं को प्रेरित करके मतदान कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सैनिक देश की सीमा पर सजग रहकर के देश की रक्षा करता है, उसी प्रकार लोकतंत्र प्रहरी मतदान के दिन सक्रिय रहकर अधिक से अधिक मतदान कराएंगे ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इसी आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किए और आज हमें उनके पुण्य प्रताप से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान का अवसर मिल रहा है।
इस अवसर पर बीडीओ धनेश यादव, डीसी एन आर एल एम रामदुलार, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीपीआरओ एसएस सिंह, सहायक विकास अधिकारी मनोज चतुर्वेदी, धर्मपाल तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, पूनम चौधरी, सीडीपीओ सरिता मौर्य आदि उपस्थित रहे।