Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

उत्तराखंड: कुमाऊं में शादी से लौट रहे बरातियों की जीप दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत

कबीर बस्ती न्यूजः

 उत्तराखंड: कुमाऊं में सोमवार रात एक बड़े हादसे से दहल उठा. यहां टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखी डांग-डांडा मीनार मार्ग पर हुई दुर्घटना में मैक्स गाड़ी में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, बीती रात तीन बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल चालक और  एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. दुर्घटना बुडम से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई . बताया जाता है कि सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी से लौट रहे थे. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं.

सूचना के बाद पुलिस और राहत व बटाव टीम मौके पर पहुंची. सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के बताए जा रहे हैं. हालांकि, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसी आशंका है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मैक्स वाहन संख्या-यूके 04, टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे.