Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हरदोई: अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरोह की चार महिला सदस्य चोरी के गहने व स्मैक के साथ गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूजः

हरदोई: अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरोह की चार महिला सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चुराए गए सोने के जेवर के साथ 10 लाख रुपये की स्मैक भी बरामद की है। गिरफ्तार महिलाओं की एक महिला सदस्य फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। सभी महिलाएं सीतापुर की रहने वाली हैं। सभी महिलाएं नकाब पहनकर शातिराना ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं।

पुलिस कर रही थी जांच

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि हरदोई में ज्वेलरी की दुकानों में अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने के आभूषणों की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। 10 जनवरी को तीन अज्ञात महिलाओं ने कोतवाली शहर क्षेत्र की अतुल ज्वैलर्स और फिर 24 जनवरी को काशीनाथ सोमनाथ ज्वैलर्स के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद एसपी ने इनके खुलासे के लिए एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम को लगाया था। इधर पुलिस तलाश में जुटी थी।

शक के आधार पर की पूछताछ

कोतवाली शहर पुलिस को संदिग्ध महिलाओं के बारे में आबिद पेट्रोल पंप के पास होना बताया गया। जिसके बाद महिला सिपाहियों की मदद से दो महिलाओं को पकड़ा गया। इसी दौरान पास में खड़ी एक Xylo कार जो स्टार्ट खड़ी हुई थी, उसमें बैठी दो महिलाओं को भी शक के आधार पर उतार कर पूछताछ की गई तो सभी शातिर चोर गिरोह की सदस्य निकली।

शक न हो इसलिए बच्चे को लेकर जाती थी

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इन महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बताया कि वह लोग विभिन्न जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। यह शातिर महिलाएं ज्वेलरी की दुकानों पर अपने साथ एक छोटा बच्चा लेकर जाती थीं। जिससे उन पर कोई शक न करे और ज्वैलरी खरीदने के बहाने यह महिलाएं मौका मिलने पर ज्वैलरी को अपने कपड़े में छुपा लेती थीं। ये महिलाएं चोरी के लिए नकाब का भी इस्तेमाल करती थीं। चुराये हुए माल को यह पांच हिस्सों में आपस मे बांट लेती थीं।

सभी को भेजा जा रहा जेल

पकड़ी गई शातिर महिलाएं रूबी उर्फ रेखा पत्नी छोटे, सन्नो कश्यप पत्नी सुनील कश्यप, पूनम पुत्री बंशीलाल निवासी काशीराम कॉलोनी और चौथी सीतापुर के मोहल्ला गोडयाना निवासी बट्टो निषाद पत्नी दिलीप निषाद हैं। जिनमें रेखा और सन्नों के पास से स्मैक और पूनम व बट्टों के पास से ज्वैलरी बरामद हुई है। इनकी पांचवीं सदस्य लखनऊ जनपद के राजीव गांधी नगर मनकामेश्वर मन्दिर निवासी सावित्री पत्नी राजू की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि सभी को जेल भेजा जा रहा है।