Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

किसान विरोधी है केन्द्र, उत्तर प्रदेश की सरकार, चुनाव में जबाब देंगे किसान- योगेन्द्र यादव

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव और कंबीनेशन कमेटी के अध्यक्ष हनान मुल्ला ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया गया है किन्तु मुझे बताया गया है कि अभी तक गोविन्दनगर सुगर मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 52 करोड और श्रमिकों का 10 करोड़ रूपया बकाया है, आन्दोलन के बाद भी उसे नहीं दिया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि लगभग ऐसी ही तस्वीर पूरे उत्तर प्रदेश की है।
पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये योगेन्द्र यादव और  हनान मुल्ला ने कहा कि किसान अपने अपमान को लेकर आक्रोश में है। यह चुनाव बीजेपी को सजा देने का सबसे सही समय है। 13 माह तक चले किसान आन्दोलन में लगभग 750 किसानों की शहादत और किसानों को कुचलने के आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमण्डल से नहीं हटाया गया, उल्टे किसान अभी जेल में है किन्तु मंत्री के बेटे को जमानत मिल गई। देश के किसान, नौजवान इसे बखूबी समझ रहे हैं।
प्रेस वार्ता में भाकियू के प्रदेश सचिव निवर्तमान गन्ना समिति मुण्डेरवा के चेयरमैन दिवान चन्द पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप चौधरी, का. के.के. तिवारी, सुधाकर शाही, जानकी प्रसाद, डा. हरिओम आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व गोरखपुर से बस्ती आते समय  योगेन्द्र यादव और  हनान मुल्ला ने चीनी मिल मुंडेरवा के सामने शहिद किसानों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और सरकार की जमकर आलोचना की ।
हनान मुल्ला ने कहां की अब प्रदेश में हो रहे चुनाव में किसान सोच समझकर के मतदान करें जिससे मतदान करने के बाद उन्हें पछतावा न रहे । इसी क्रम में प्रदेश सचिव दीवान चंद पटेल ने कहा की प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों व आवारा पशुओं के आतंक से फसलों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है ।आलम यह है कि सड़क से लेकर खेत तक आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं फिर भी प्रदेश सरकार निरीह बनी हुई है। उन्होंने आमजन से यह भी कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की  मूल्य वृद्धि से सामानों  के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है जबकि किसान उत्पादित वस्तुओं कौड़ियों के भाव पर बिक रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है इसका जवाब किसान आने वाले चुनाव में देगा ।
इस दौरान भाकियू मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद किसान, मंडल महासचिव शोभाराम ठाकुर, जिला अध्यक्ष जय राम चौधरी, पं. जर्नादन मिश्र,  मारतेन्दु प्रताप सिंह, ब्रह्मादीन,  राजेंद्र चौधरी, आरडी सिंह आदि उपस्थित रहे।