Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पत्रकार राजप्रकाश ने छेडा सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी के सरकार विरोधी गतिविधियों के विरूद्व जंग

  • सहायक सूचना निदेशक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीएम को पत्र  
  • सहायक सूचना निदेशक ने पत्रकारों को पीएम मोदी की जनसभा कवरेज करने से रोका
  • जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंप की गई कार्रवाई की मांग
  • कार्रवाई न होने पर देंगे धरना
कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कवर करने से रोकना सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी को भारी पड़ने वाला है।  सहायक सूचना निदेशक की शिकायत एबीके न्यूज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किया है। इतना ही नहीं सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि  जिले के पॉलिटेक्निक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 27 फरवरी को थी, हर बार की तरह इस बार भी जिला सूचना कार्यालय से प्रेस पास जारी किया जा रहा था। 25 फरवरी को एबीके न्यूज के संपादक राज प्रकाश जिला सूचना कार्यालय पर गए और कार्यालय में कार्यरत अश्विनी तिवारी को प्रेस पास के लिए दो फोटो उपलब्ध करा दिए। अश्विनी ने कहा कि सुबह आईए, जब वे व पूर्वांचल की बात हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक  तबरेज आलम पास के लिए गए, तो अश्विनी ने बोला साहब से बात कर लीजिए, पत्रकार तबरेज आलम ने जब सहायक सूचना निदेशक को फोन कर पास के लिए कहा तो उन्होने कहा कि अश्विनी से बात कराईए, अश्विनी और सहायक सूचना निदेशक ने फोन पर क्या बात की कुछ पता नहीं, लेकिन अश्विनी जी ने कहा कि 27 की सुबह आईए। जब एबीके न्यूज के संपादक पास के लिए सुबह जिला सूचना कार्यालय पहुंचे, तो वहां सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी मिल गए। उन्होने कहा कि डिजिटल मीडिया व साप्ताहिक अखबार को प्रेस पास नहीं जारी किया जाएगा, आपको कवरेज करने की क्या जरूरत है। इतना ही नहीं प्रभाकर तिवारी ने अन्य पत्रकार साथियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया और पीएम मोदी की जनसभा को कवर कारने से रोक दिया। सहायक सूचना निदेशक का पत्रकार के प्रति इस तरह का रवैया अनुचित हैं। प्रशासनिक अधिकारी को राज प्रकाश ने बताया कि मौजूदा समय में वे राष्ट्रीय उद्देश्यों के लिए एबीके न्यूज हिंदी पोर्टल का संचालन बस्ती मंडल मुख्यालय से कर हे हैं। एबीके न्यूज लगभग सभी डिजिटल प्लेट फार्म पर उपलब्ध भी है।
इस संबंध में सूचना प्रसारण मंत्रालय को भी अवगत कराया गया है। यह भी बताया कि उनके पत्रकार साथी से सहायक सूचना निदेशक ने कहा कि जाओ अखिलेश की जनसभा कवर करो, मोदी में क्या रखा है।

कार्रवाई न होने पर देंगे धरना

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार राज प्रकाश ने कहा कि यदि सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी पर कार्रवाई नहीं की गई, तो धरना दिया जाएगा।