Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

09 से 16 मार्च तक चलाया जाएगा सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान- डा. आर के यादव

कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : टीबी मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के तरफ से 09 मार्च से 16 मार्च तक सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। इस सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया के सभागार में टीम मेम्बरों एवं सुपरवाइज़रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अधीक्षक डा आर के यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।       जिसमें प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षक डा आर के यादव ने बताया कि यह अभियान 09 मार्च से 16 मार्च तक 08 दिवसीय चलेगा जिसमें कुल 25 टीम 5 सुपरवाइजर के देखरेख में यह अभियान लगभग 52000 जनसंख्या को चिन्हित कर थाना खास, हँसीनाबाद, सुकरौली शुक्ल, बरहपुर, कुँवरनगर, उग्रसेननगर, माहूघाट,  बेलाड़े शुक्ल, सहसरायें, निदुरी, लखनीपुर, बड़हरकला, इंदौली, बसदेवा कुँवर, अमारीबाजार, सिसई,भदासी, उभाई, खमरिया, जगदीशपुर, जुड़इपुर, भदावल, इमलियाधीश, मजगवा, भैरोपुर, सहसराय, बांसगांव सहित अन्य गांव में चलेगा। अभियान के दौरान घर-घर जाकर क्षय रोग के सक्रिय रोगी चिन्हित किये जायेंगे। इस अभियान में लगे टीम मेम्बरों से गांव के लोग कुछ भी न छिपायें, टीम मेम्बरों द्वारा जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे सही सही जरूर बताएं।
चिकित्साधिकारी एमओटीसी  डा अभय कुमार सिंह ने बताया कि निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत उपचारित क्षय रोगियों को 500 रु. न्यूट्रीशियन सपोर्ट हेतु प्रतिमाह भुगतान उपचार पूर्ण करने तक डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में किया जाएगा। इस सुबिधा का लाभ उठाने हेतु प्रत्येक टीबी मरीज अपना पासबुक खाता संख्या एवं आधारकार्ड की फ़ोटो कॉपी उपलब्ध कराएं।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के मुख्य कड़ी आप सभी हैं, आपसब यह जरूर ध्यान रखें कि आपसे आपके क्षेत्र का एक भी मरीज छूटने न पाए, इस अभियान की सफलता इसी पर है। टैली सीट और दीवाल पर मार्किंग में अंतर नही होना चाहिए सर्वप्रथम टैली सीट भरेंगे उसके बाद ही दिवाल पर मार्किंग करेंगें सभी जानकारी सही सही भरें।
वरिष्ठ उपचार प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आप टीम मेम्बर जिस घर पर भी जाएंगें सर्वप्रथम अभिवादन करते हुए अपना परिचय देते हुए वहां के मुखिया का नाम, सीने में दर्द, बुखार, वजन कम होना, खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना- खून आना, गिल्टी होना आदि पूछते हुए स्क्रीनिंग करेंगे और जिस भी व्यक्ति में इनमें से कोई लक्षण मिले तो तत्काल उनका जांच कराएं।
जिन भी व्यक्ति को बलगम आ रहा है उन्हें तत्काल दो डिब्बी देते हुए तत्काल का और सुबह का बलगम डिब्बी में निकालकर रखने को कहें और सुपरवाइजर उसे जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाएंगे। टीबी का समस्त आधुनिक जांच एवं सम्पूर्ण उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है।
इस दौरान सुपरवाइजर पुन्नीलाल, उदय प्रताप शुक्ल, मृगेन्द्र पाण्डेय, राजनारायन,  शैलेन्द्री श्रीवास्तव, कंचन वर्मा, नीलिमा मिश्रा, गीतांजलि सिंह, मीरा सिंह, अंजना पाण्डेय, शीला सिंह, दुर्गावती, बीनू सिंह, गीता शुक्ला, कुसुम सिंह, सुमित्रा वर्मा, गीता वर्मा, कैलाशा देवी, चंद्रावती, सुमित्रा देवी, योगमाया मिश्रा, शारदा देवी, विमला देवी, माला पाण्डेय, मालती मिश्रा, संगीता पाण्डेय सहित अन्य लोग  उपस्थित रहे।