Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

महिलाओं को उनकी योग्यता क्षमता का दोहन करने की बजाय उन्हे हर क्षेत्र में तरक्की का अवसर प्रदान करे: डा. श्रेया

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्तीः विश्व महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था उन्नति सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से प्राथमिक विद्यालय कुसमौर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवरि में एक गोष्ठी का अयोजन किया गया। श्री रामसहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर की ओर से आयोजित शिविर में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. श्रेया ने कहा समाजसेवा से उत्कृष्ट कोई कार्य नही है। विश्व महिला दिवस पर पुरूषों को संकल्प लेना चाहिये कि वे महिलाओं को अपने पसंद के हिसाब से जीवन जीने का अधिकार दे और उनकी योग्यता क्षमता का दोहन करने की बजाय उन्हे हर क्षेत्र में तरक्की का अवसर प्रदान करे।

उन्होने कहा बेटियां किसी मामले में बेटों से कम नही हैं, और वे कमजोर तो बिलकुल नही हैं। अपवाद रूवरूप बेटियां कहीं कमजोर पड़ी हैं तो उसका कारण पुरूष ही हैं। उन्होने सफल आयोजन के लिये ट्रस्टी आशुतोष मिश्र को बधाई दिया। आशुतोष मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेटियां पिता का स्वाभिमान हैं और समाज की शान हैं, उन्हे उचित, सुरक्षित परिवेश देना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सुशीला गुप्ता, आंचल गुप्ता और प्रिया तिवारी को क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान मिला।

वहीं मेहदी प्रतियोगिता में पुनीता यादव, श्वेता मौर्या, शिवांगी पाण्डेय को पहला दूसरा व तीसरा स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता में सेजल विश्वकर्मा, अंजली तिवारी और आंचल मिश्रा को क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता में सोनम शर्मा, नेहा कनौजिया व आंचल को प्रथम, प्रिया तिवारी, सगुन, आंचल, रूचि, अंजली, नेहा को दूसरा स्थान मिला। सभी को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेन्द्रनाथ मतवाला ने किया। ग्राम प्रधान पवन यादव, डा. मनोज कुमार, डा. जयप्रकाश पाण्डेय, दुर्गेश शुक्ल, रजनी सिंह, पिय्रका पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, उपेन्द्र शुक्ल, राजेश द्विवेदी, सुनील मोदनवाल, तस्लीम, कुंवर राज्यवर्धन सिंह आदि का योगदान रहा।