Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती: सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी के खिलाफ लामबंद हुए पत्रकार, सौंपा ज्ञापन

– पत्रकारों ने कहा समाचार संकलन में सहयोग नहीं करते हैं सहायक सूचना निदेशक
– कार्रवाई को लेकर दूसरी बार डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया  
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। जिले के सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी पत्रकारों की आंखों में किरकिरी बन गए हैं, यूं कहें तो उन्होने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पूरे चुनाव जमकर मनमानी की। जिसे जी में आया उन्होने प्रेस पास जारी किया, जिसे जी में नहीं आया नहीं जारी किया। समाचार संकलन में भी इन्होने पत्रकारों का खूब असहयोग किया। पत्रकारों का यह भी आरोप है कि प्रशासन के द्वारा अयोजित पत्रकार वर्ता में भी ये अपने चुनिंदा पत्रकारों को ही बुलताते हैं। इन्हीं सब को लेकर पत्रकार लामबंद हो गए और 11 मार्च को समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोशिएसन के बैनर तले पत्रकारों ने अध्यक्ष व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अरूणेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक की, जिसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।  ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान सहायक सूचना निदेशक की भूमिका और उनके मनमाने कार्यप्रणाली से मीडिया के लोगों में असंतोष पनपा, जिसकी वजह से बारबार आपको बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। सहायक सूचना निदेशक ने इस विधानसभा निर्वाचन 2022 में प्रशासन और मीडिया के बीच सिर्फ असंतोष पैदा करने का कार्य किया है। कहा गया है कि आपके (प्रशासन) के द्वारा बुलाए गए पत्रकार वार्ता और निर्वाचन कवरेज के लिए पास जारी करने में मनमानी कर सिर्फ असंतोष पैदा किया गया। जिसकी वजह से आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों के बीच पत्रकारों ने आपसे वार्ता की और आपको अपना महत्वपूर्ण समय इसमें गवाना पड़ा। मांग किया है कि प्रशासन और पत्रकारों के बीच की कड़ी सहायक सूचना निदेशक के मनमाने कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाएं, ताकि प्रशासन और पत्रकारों के बीच किसी तरह का असंतोष न होकर सभी के बीच
बेहतर समन्वय बना रहे।
कार्रवाई को लेकर दूसरी बार डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया  –
– सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी पर कार्रवाई को लेकर दूसरी बार ज्ञापन सौंपा गया है, पहला ज्ञापन 28 फरवरी को पत्रकार राज प्रकाश ने दिया था। जिसमें उन्होने कहा था कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को कवरेज करने से उनके अलावा अन्य पत्रकारों को सहायक सूचना निदेशक ने रोक दिया था, सहायक सूचना निदेशक ने यह भी कहा था कि जाओ अखिलेश की जनसभा कवर करो मोदी में क्या रखा है। ज्ञापन देने के बाद जब फोन पर डीएम से बात की गई, तो उन्होने मतगणना में व्यस्त होने का हवाला दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोशिएसन के बैनर तले पत्रकारों ने पुनः प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की, चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द सहायक सूचना निदेशक पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा।
ज्ञापन देते समय इनकी रही मौजूदगी –
– प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते समय पत्रकारों में प्रेसक्लब के पूर्व महामंत्री महेंद्र तिवारी, तबरेज आलम, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, राज प्रकाश, राजेश पाण्डेय, कपीश मिश्रा, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, अश्वनी शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, शीतला प्रकाश शुक्ल, विशाल भारती, हिमांशु वैश्य, आदित्य प्रकाश द्विवेदी, राजन कुमार, इंद्रजीत, जितेंद्र कुमार, अब्दुल रहीम, अनिल कुमार शुक्ला, नीरज वर्मा, महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, मोतीचंद सैनी आदि मौजूद रहे।