16 मार्च से जिले में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान प्रारम्भ, डीएम ने दिए निर्देश
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: 16 मार्च से जिले में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान प्रारम्भ होंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने इस कार्य के लिए सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को नोडल बनाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि इस उम्र के अधिकांश बच्चें जूनियर हाई स्कूल में मिलेंगे। टीकाकरण टीम स्कूल में जाकर सभी बच्चों का टीकाकरण करेंगी।
उन्होने बताया कि स्कूल खुलने का समय प्रातः 09.00 बजे से है। टीकाकरण टीम 09.00 बजे से स्कूल पहुॅचकर टीकाकरण करेंगी। अभी कोविन पोर्टल न खुलने के कारण टीकाकरण हुये सभी बच्चों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जायेंगा। पोर्टल खुलने पर एबीएसए इसको पोर्टल पर दर्ज करायेंगे। उन्होने कहा कि 12 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बच्चों का ही टीका लगेंगा। यदि किसी बच्चें की उम्र 16.03.2022 को दो-चार दिन भी कम होता है, तो उसे टीका समय पूरा होने पर ही लगाया जायेंगा। आयु कम होने पर पोर्टल विवरण दर्ज नही करेंगा।
सीएमओ डा. चन्द्रशेखर ने बताया कि बच्चों के लिए कार्वी वैक्शीन प्राप्त हुयी है। प्रत्येक ब्लाक में तीन हजार वैक्शीन भेजी गयी है। एक वायल में 20 डोज है। 28 दिन बाद सेकेण्ड डोज लगेंगा। 14 वर्ष के बाद बच्चें को कोवैक्शीन लगायी जायेंगी। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि 02 से 08 सेण्टीग्रेड तापमान पर वायल को रखना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डीआईओएस डी एस यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, सावित्री देवी, डा. एके कुशवाहॉ, यूनिसेफ के आलोक राय, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, मनोज सिंह, सभी एमओआईसी, एबीएसए, सीडीपीओ, स्कूलों के प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहें।